चेन्नई. तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर (Arulmigu Vedapureeswarar Temple) से 62 साल पहले चोरी हुई भगवान नटराज की मूर्ति (Lord Natraj Idol) अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली है. तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) के मूर्ति प्रकोष्ठ ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कुछ चोरों ने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रशासित 2,000 साल पुराने अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर में सेंध लगाकर इस मूर्ति को चुरा लिया था. एक सितंबर को तिरुवेधिकुडी गांव के एस वेंकटचलम की ओर से की गयी शिकायत के बाद सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने जांच शुरू की, तब पता चला कि मंदिर में नटराज की मूर्ति नकली थी और मूल मूर्ति गायब थी.
तलाश के बाद, टीम को न्यूयॉर्क के एशिया सोसाइटी संग्रहालय में भगवान नटराज की मूल मूर्ति मिली. सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यूनेस्को समझौते के तहत मूर्ति को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. यहां लाने के बाद मूर्ति को मंदिर में पुन:स्थापित किया जाएगा.
यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंदिर से कहीं और भी प्रतिमाएं तो चोरी नहीं हुई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved