• img-fluid

    Tamil Nadu: सेंथिल बालाजी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के 8 माह मंत्री पद से दिया इस्तीफा

  • February 13, 2024

    चेन्नई (Chennai)। मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में जेल में बंद वी सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) ने अपनी गिरफ्तारी के आठ महीने बाद आखिरकार तमिलनाडु कैबिनेट से इस्तीफा (Resignation from Tamil Nadu cabinet) दे दिया। वी सेंथिल बालाजी ने सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा दिया और सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के कार्यालय से भी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे की पुष्टि हो गई है। अब उनका इस्तीफा राज्यपाल को भेजा जाएगा।


    14 फरवरी को हाईकोर्ट करेगा जमानत याचिका पर सुनवाई
    वी सेंथिल बालाजी का इस्तीफा ऐसे समय आया है, जब 14 फरवरी को मद्रास हाईकोर्ट वी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले ट्रायल कोर्ट से बालाजी की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। हाईकोर्ट में वी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर जस्टिस आनंद वेंकटेश सुनवाई करेंगे, जिन्होंने हाल ही में वी सेंथिल बालाजी के गिरफ्तारी के बाद भी मंत्री पद पर रहने की आलोचना की थी। जस्टिस वेंकटेश ने लंबे समय से जेल में बंद नेता के कैबिनेट में होने पर राज्य में प्रशासन और कानूनी मानक को लेकर चिंता जताई थी।

    बीते साल जून में हुई थी गिरफ्तारी
    ईडी ने बीते साल जून में ईडी ने वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था। साल 2014 में एआईडीएमके सरकार में परिवहन मंत्री रहते हुए बालाजी पर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में पैसे लेकर लोगों को नौकरी देने के आरोप लगे थे। साथ ही आरोप है कि बालाजी ने मनी लॉन्ड्रिंग की थी। बालाजी की गिरफ्तार पर जमकर हंगामा हुआ था और गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बालाजी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दिल की सर्जरी की गई। इसके बाद 17 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु की पुझल सेंट्रल जेल भेजा गया और तब से वे जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के बाद भी बालाजी ने डीएमके कैबिनेट से इस्तीफा नहीं दिया था। हालांकि सीएम स्टालिन ने उनके विभागों ऊर्जा, एक्साइज को अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिया था। बिना किसी प्रभाव के बालाजी तमिलनाडु सरकार में मंत्री बने हुए थे।

    Share:

    केन्या के मैराथन विश्व रिकॉर्ड धावक केल्विन किप्टम का कार एक्‍सीडेंट में मौत

    Tue Feb 13 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। केन्या के मैराथन विश्व रिकॉर्ड (Kenyan marathon world record)धारक केल्विन किप्टम और उनके कोच की रविवार को रिफ्ट वैली (rift valley)में एक यातायात दुर्घटना (traffic accident)में मौत हो गई, जिससे दो घंटे और एक मिनट से भी कम समय में एंड्योरेंस क्लासिक दौड़ने वाले एकमात्र व्यक्ति का करियर खत्म हो गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved