• img-fluid

    तमिलनाडु : कोरोना प्रतिबंधों के साथ जल्लीकट्टू के आयोजन की अनुमति

  • December 23, 2020

    चेन्नई । तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को आगामी वर्ष 2021 में कोरोना प्रतिबंधों के साथ बैलों को काबू में करने वाले पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू को आयोजित करने की अनुमति दे दी है। सरकार ने केंद्र के कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ इस कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी है।

    सरकारी आदेश के अनुसार इस दौरान आयोजित किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या 150 से 300 के बीच होनी चाहिए। साथ ही प्रतिभागियों के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से कोरोना निगेटिव का प्रमाणपत्र अनिवार्य किया गया है। इस दौरान जल्लीकट्टू खेल को देखने आने वाले दर्शकों की संख्या खेल के मैदान में बैठने की क्षमता से आधे से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में इस खेल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन बाद में 2016 में फिर से इसे अनुमति दे दी गई थी। जल्लीकट्टू खेल में हिस्सा लेने वाले लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

    उल्लेखनीय है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाक़ों में पोंगल त्योहार पर जल्लीकट्टू का प्रति वर्ष आयोजन किया जाता है और यह राज्य के गौरव तथा संस्कृति का प्रतीक माना जाता है।

    Share:

    महिला किसानों की भी हो चर्चा

    Wed Dec 23 , 2020
    – डा. रमेश ठाकुर ‘किसान दिवस’ पर पुरुष किसानों की चर्चा जबकि चर्चाओं की हकदार महिला किसान भी हैं। खेती के कामों में दिये जाने वाले उनके नियमित योगदान को कमतर आंका जाता है। जनगणना 2011 के मुताबिक भारत में तकरीबन 6 करोड़ के आसपास महिला किसानों की संख्या बताई गई है। हालांकि धरातल पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved