img-fluid

तमिलनाडु: मन्नत पूरी करने की आस में धधकते अंगारों पर दौड़ लगा रहे थे लोग, गिरने से 1 शख्स की मौत

  • April 17, 2025

    रामनाथपुरम। धधकते अंगारों (Burning embers) की चादर और उस पर दौड़ लगाते लोग। लोगों की आस कि अंगारों की इस चादर पर चलने से उनकी मन्नत पूरी ( wish fulfill) हो जाएगी और उन्हें मिलेगा आशीर्वाद। भारत (India) जैसे देशों में पूजा-पाठ के नाम पर इस तरह के रस्म निभाए जाते रहे हैं। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रामनाथपुरम जिले (Ramanathapuram district) में भी एक ऐसी ही आराधना चल रही थी। लोग उत्साह से रस्म को निभा भी रहे थे। हालांकि लोगों का यह उत्साह तब ठंडा पड़ गया जब इन्हीं कोयले के अंगारों (Coal embers) पर गिर जाने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई।


    घटना कुयावनकुडी की है। यहां स्थानीय रूप से थीमिधि थिरुविझा के नाम से जाना जाने वाला एक उत्सव मनाया जा रहा था। यह उत्सव सुब्बैया मंदिर के वार्षिक समारोह का हिस्सा है और 10 अप्रैल को शुरू हुआ था। यहां भक्त अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए जलते अंगारों से भरी जगह में नंगे पैर चलते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में चल रहे उत्सव के दौरान 56 वर्षीय एक शख्स अंगारों पर गिर गया।

    शख्स की पहचान पास के गांव के रहने वाले केशवन के रूप में हुई है और वह वहां मौजूद लोगों की तरह उत्सव में हिस्सा लेने के लिए आया हुआ था। जैसे ही वह अंगारों पर चलने लगा, वह अचानक गिर पड़ा और जलते अंगारों पर मुंह के बल गिर गया। लोगों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। हालांकि वह बुरी तरह जल गया था और बाद में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

    Share:

    सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के बीच ईडी की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग जब्त

    Thu Apr 17 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) और उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case )में चार्जशीट(Chargesheet) पर उठे तूफान के बीच लखनऊ में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने लखनऊ के कैसरबाग में स्थित नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कामर्शियल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved