नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर रोजाना तरह-तरह के पोस्ट्स वायरल होते रहते हैं। इसी तरह एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पानीपुरी (Pani puri) बेचने वाले को 40 लाख रुपये की ऑनलाइन बिक्री (online sales) के लिए जीएसटी विभाग का नोटिस (GST Department Notice) मिला है। सिर्फ फोन पे और रेजरपे जैसे यूपीआई पेमेंट्स के जरिए पानीपुरी वाले ने 40 लाख से ज्यादा की कमाई एक साल में कर ली। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महेश नामक यूजर ने लिखा, ”यूपीआई लेनदेन की सूचना टैक्स अधिकारियों को दी जाती है। पानी पुरी विक्रेता को जीएसटी पंजीकरण न कराने के कारण जीएसटी अधिकारियों से नोटिस मिला।” महेश ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है, उसमें लिखा गया है कि 2023-24 में यूपीआई के जरिए से 40,11,019 की कमाई की गई है।
यह तमिलनाडु जीएसटी एक्ट और सेंट्रल जीएसटी एक्ट के तहत नोटिस भेजा गया है और शख्स को पूछताछ के लिए समन किया गया। इसमें पानीपुरी वेंडर को नोटिस का जिक्र है। हालांकि, इस नोटिस की सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। सोशलम मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
UPI transactions are reported to the tax authorities.
Pani Puri vendor gets notice from GST authorities for not registering for GST. pic.twitter.com/6Ad3vHdGv8— Mahesh 🇮🇳 (@invest_mutual) January 3, 2025
एक यूजर ने लिखा कि ये लोग लाडली बहना योजना समेत कई अन्य फायदे सरकार से लेते हैं। सरकार को ऐसे फायदे देने से पहले जांच करनी चाहिए। अब सबकुछ फोन से ही लिंक है। एक अन्य यूजर ने पानीपुरी पर लगने वाले जीएसटी रेट के बारे में सवाल किया। तीसरे यूजर ने लिखा कि सरकार को सभी स्ट्रीट वेंडर का रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। इससे कई नए करदाता मिलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved