चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक शख्स ने अपनी चतुराई और उदारता से एक बंदर की जान बचाई है। घायल बंदर (Monkey) को अस्पताल ले जाने वाले इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक रिपोर्टर ने ट्वीट किया, जिसमें एक शख्स जख्मी बंदर की जान बचाने के लिए उसके हार्ट की पम्पिंग की और मुंह से मुंह में सांस देते हुए दिखाई दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया गया और लोगों ने जानवरों के प्रति अपने स्नेह और उदारता के लिए इस व्यक्ति की तारीफ की है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियों में दिखाई देने वाला शख्स एम प्रभु है जो कि पेशे से एक कार ड्राइवर है। प्रभु ने बताया कि कुछ कुत्तों ने बंदर का पीछा करते हुए उसे काट लिया था। हालांकि जैसे-तैसे बंदर अपनी बचाकर पेड़ पर चढ़ गया। प्रभु ने बंदर को पेड़ से उतारा और देखा कि वह गंभीर हालत में था। इसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बंदर को लेकर पशु चिकित्सक के पास जाने लगा।
बंदर की हालत गंभीर होने पर की हार्ट की पम्पिंग
इस दौरान बीच रास्ते में उसे यह महसूस हुआ कि बंदर की हालत गंभीर होती जा रही है। फिर प्रभु ने बंदर को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया. पहले उसने बंदर के हार्ट की पम्पिंग की और अपने मुंह से बंदर के मुंह में सांस दी। इस उपचार के कुछ देर बाद बंदर की हालत स्थिर होने लगी और कार ड्राइवर प्रभु की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिर वह बंदर को पशु चिकित्सालय में ले गया, जहां उसे टीका लगाया गया और उसका इलाज किया गया।
इंटरनेट पर यह वीडियो देखकर यूजर्स ने कार ड्राइवर प्रभु की तारीफ की और आभार जताया। एक यूजर ने लिखा कि भाई आपका सम्मान करता हूं आपने जो किया वह लोग सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। आपके माता-पिता धन्य हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि सिर्फ यही धर्म है जिसे मैं इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved