कोयंबूटर. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में शुक्रवार सुबह एक एलपीजी टैंकर (LPG tanker) दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हो गया. इसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव (gas leak) होने लगा. मौके पर रेस्क्यू टीम (rescue teams) पहुंच गई है.
यह घटना कोयंबटूर के Uppilipalayam फ्लाईओवर पर हुई. टैंकर कोच्चि से कोयंबटूर आ रहा था. इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
बता दें कि पिछले महीने जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में धमाका हुआ था, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. एक ट्रंक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए ब्लास्ट में 34 वाहन भी चपेट में आ गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved