img-fluid

‘गवर्नर के कार्यक्रम में गए तो लौटकर नहीं जा पाएंगे घर’, तमिलनाडु में राज्यपाल ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप

  • April 26, 2025

    चेन्नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu) में लंबे समय से गवर्नर और मुख्यमंत्री (Governors and Chief Ministers) के बीच जारी तकरार में अब नया मोड़ आ गया है। राज्य के राज्यपाल आर एन रवि (Governor R N Ravi) ने आरोप लगाया है कि राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शुक्रवार (25 अप्रैल) को यहां राजभवन में शुरू हुए दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) की मौजूदगी में कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए आयोजित कुलपतियों के सम्मेलन में राज्य विश्वविद्यालयों का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ।

    ऊटी स्थित राजभवन परिसर में आयोजित तमिलनाडु के राज्य, केंद्रीय और निजी विश्वविद्यालयों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस दौरान उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कुलपतियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। रवि की ‘विचारशील पहल’ की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्यपाल ने 2022 में यह पहल की थी और मौजूदा सम्मेलन वार्षिक सम्मेलनों की श्रृंखला का हिस्सा है।


    गवर्नर के आरोप- घर नहीं लौटने की दी गई धमकी
    इससे पहले, रवि ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इस सम्मेलन में राज्य के विश्वविद्यालय भाग नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुझे लिखित रूप से सूचित किया है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा भाग नहीं लेने की चेतावनी दी गई है।’’राज्यपाल ने कहा, ‘‘अभी तक, हमारे एक कुलपति पुलिस थाने में थे। कुछ कुलपति ऊटी पहुंचे और कुछ के साथ तो अभूतपूर्व हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ। आधी रात को उनके दरवाजे पर दस्तक हुई और पुलिस की एक विशेष शाखा ने जाकर उनसे कहा कि अगर वे गवर्नर के सम्मेलन में भाग लेते हैं, तो घर वापस नहीं जा पाएंगे।’’

    कार्यक्रम में एक तिहाई कुलपति ही आ सके
    तमिलनाडु राजभवन के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, आमंत्रित किए गए 56 उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों में से केवल 18 ही इस सम्मेलन में शामिल हो सके। जिन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को न्योता भेजा गया था, उनमें पांच केंद्रीय विश्वविद्यालय, 20 राज्य विश्वविद्यालय, चार केंद्रीय संस्थान और 27 निजी विश्वविद्यालय शामिल थे। शामिल होने वालों में 16 लोग केंद्रीय विश्वविद्यालयों और प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लोग थे, जबकि दो राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति के प्रतिनिधि थे।

    Share:

    IPL 2025 की ऑरेंज कैप पर इस बल्लेबाज का कब्जा; पर्पल कैप है इस बॉलर के पास, देखें टॉप 5 लिस्ट

    Sat Apr 26 , 2025
    नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल के 18वें सीजन(18th season of IPL) की ऑरेंज कैप(Orange Cap) और पर्पल कैप की रेस(Race for Purple Cap) में हर दिन दिलचस्पी देखने को मिलती है, क्योंकि कोई ऊपर जाता है तो कोई नीचे। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved