चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कृषि और किसान कल्याण मंत्री एमआरके पनीरसेल्वम (MRK Panneerselvam) ने शनिवार को कृषि के लिए राज्य का पहला बजट (First agriculture budget) पेश करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों (Protesting farmers in Delhi) को समर्पित (Dedicated) है।
मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने घोषणा की थी कि सरकार पहले कृषि के लिए एक अलग बजट पेश करेगी। यह पहली बार है जब कृषि क्षेत्र के लिए अलग बजट पेश किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, “कृषि भूमि को अचल संपत्ति में बदलने के कारण फसली क्षेत्र में कमी, मिट्टी के पोषण में कमी, अति-शोषण के कारण जल संसाधनों में गिरावट, खेती करने के लिए युवाओं की अनिच्छा, खेती के लिए पारिश्रमिक मूल्य से वंचित, कृषि उपज, खेती की बढ़ी हुई लागत, फसल के बाद का नुकसान, आदि की चुनौतियां हैं। किसान एटलस जैसी कृषि में इन कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।”
पन्नीरसेल्वम के अनुसार वर्ष 2021-22 के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए कुल 34,220.65 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved