-मुख्यमंत्री स्टालिन ने किया मुआवजे का एलान
कल्लाकुरिजी/नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची जिले (Kallakurichi district) के शंकरपुरम कस्बे (Shankarapuram town) में मंगलवार रात एक पटाखे की दुकान में भीषण आग (Massive fire in firecracker shop) लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 09 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों व्यक्तियों को एक लाख रुपये की मदद की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक शंकरपुरम कस्बे में स्थित एक दुकान में पटाखों का स्टाक रखा था। तभी मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे दुकान से धुंआ निकलता दिखा, जिसको लेकर जैसे ही आसपास के लोगों ने दुकान की चेकिंग शुरू की तो पाया कि दुकान में आग लगी है। पटाखों से भरे दुकान में आग ने तेजी से पांव पसारे और पल भर में पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। आनन-फानन में सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और वहां फंसे लोगों को बुरी तरह घायल हालत में बाहर लाए। हालांकि इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 09 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है।
हादसे में पांच लोगों की जान जाने की पुष्टि करते हुए जिला कलेक्टर पीएन श्रीधर ने बताया कि पटाखों के भारी स्टाक की वजह से आग ने तेजी से भयावह रूप लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाती पांच लोग बुरी तरह झुलस गए थे। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन पांच लोगों को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि अन्य घायलों को इलाज जारी है। जबकि एक टीम आग लगने के वजह की जांच कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved