img-fluid

Tamil Nadu: कोयंबटूर में दलित छात्रा को पीरियड आने पर क्लास से निकाला, बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा

  • April 11, 2025

    कोयंबटूर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक शर्मनाक खबर सामने आई है। वहां मासिक धर्म (Menstruation) आने पर एक दलिता छात्रा (Dalit student) को ना सिर्फ क्लास से बाहर कर दिया गया बल्कि उसे कक्षा से बाहर ही रहकर परीक्षा (Taking Exams outside Classroom.) देने को मजबूर किया गया। यह शर्मनाक घटना राज्य के कोयंबटूर जिले (Coimbatore district) के एक प्राइवेट स्कूल की है, जहां 8वीं कक्षा की एक छात्रा को पीरियड के दौरान में कक्षा के बाहर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित छात्रा के स्कूल की सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


    वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों और स्कूल प्रशासन की नींद टूटी है और अब अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। 1.22 मिनट का एक वीडियो में साफ तौर पर लड़की को सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देते हुए दिखाया गया है। उसकी उत्तर पुस्तिका पर स्कूल का नाम “स्वामी चिद्भवानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंगुट्टईपलायम लिखा हुआ दिख रहा है।

    पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
    इस वायरल वीडियो में दलित छात्रा को एक महिला से बात करते हुए सुना जा सकता है, जिसे उसकी मां माना जा रहा है। लड़की अपनी मां से कह रही है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उसे वहीं सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देने के लिए कहा है। वीडियो में ही वह छात्रा यह भी कह रही है कि इस स्कूल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले, एक बार और उसे एक अन्य सुनसान जगह से परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया था।

    वीडियो में पीड़ित छात्रा की मां सवाल कर रही है कि अगर तुम किशोरावस्था में आगे बढ़ रही हो और तुम्हें पीरियड आने लगे हैं तो क्या वे लोग तुम्हें क्लास के अंदर परीक्षा देने नहीं देंगे। इस बीच स्कूल ने दावा किया है कि लड़की की माँ चाहती थी कि परीक्षा के दौरान लड़की को बाहर बैठाया जाए। हालाँकि, उसकी माँ ने संवाददाताओं से कहा कि वह केवल यही चाहती थी कि उसकी बेटी अलग से बैठे।

    Share:

    क्या है हाइब्रिड और ग्रे वारफेयर, जिसमें सेना को अलर्ट कर रहे PM मोदी और रक्षा मंत्री

    Fri Apr 11 , 2025
    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) तक कई बार भविष्य के युद्धों (Future Wars) के लिए सेना से तैयार रहने की बात कह चुके हैं। राजनाथ सिंह तो अकसर हाइब्रिड वारफेयर, साइबर और स्पेस वारफेयर और ग्रे जोन वारफेयर की बात करते रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved