• img-fluid

    शिकागो में 200 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने

  • September 04, 2024


    शिकागो । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने शिकागो में (In Chicago) 200 करोड़ रुपए के (Worth Rs. 200 Crore) समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये (Signed MoU) । सीएम स्टालिन ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, शिकागो में एक और लाभकारी दिन। चेन्नई में 200 करोड़ के अनुसंधान, विकास और इंजीनियरिंग केंद्र के विस्तार के लिए ईटन के साथ समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। इससे 500 नौकरियों के अवसर खुलेंगे।


    मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि भारत में एश्योरेंट का पहला ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर भी लाने की तैयारी है। जो जल्द ही चेन्नई में आने वाला है। इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सैन फ्रांसिस्को में एक और सफल दिन। हमने चेंगलपट्टू जिले में ओहमियम से 400 करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया है, जिससे 500 नौकरियां पैदा होंगी। यह हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित करने तथा इसके बेहतरीन भविष्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने बताया कि तमिलनाडु सरकार राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोल रही है। 2 मिलियन युवाओं को एआई के क्षेत्र में कौशल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब स्थापित करने के लिए गूगल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

    सीएम एमके स्टालिन ने विदेश यात्रा के दौरान अमेरिका में एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालयों का भी दौरा किया। उन्होंने निवेश एवं साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने एक्स पर लिखा मैं साझेदारी को मजबूत करने और तमिलनाडु को एशिया के प्रमुख विकास क्षेत्रों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

    Share:

    भाजपा ने 7 और 'आप' ने 5 जोन में सफलता अर्जित की दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में (In Delhi Standing Committee Elections) भाजपा ने 7 और ‘आप’ ने 5 जोन में (BJP in 7 and ‘AAP’ in 5 zones) सफलता अर्जित की (Achieved Success) । दिल्ली नगर निगम के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी के बुधवार को हुए में भाजपा और आम आदमी पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved