• img-fluid

    तमिलनाडु BSP चीफ की हत्‍या, 6 बाइक सवार ने धारदार हथिहार से किया हमला

  • July 06, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । तमिलनाडु की राजधानी(capital of tamilnadu) चेन्नई में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party)के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग(State President Armstrong) की हत्या(the killing) कर दी गई। छह बाइक सवार लोगों ने हमला कर उनकी हत्या को अंजाम दिया। उस समय हमला किया जब वह शहर के सेम्बियम इलाके में अपने घर के पास पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    चेन्नई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी असरा गर्ग ने कहा कि यह बदला लेने के लिए की गई हत्या हो सकती है। पिछले साल गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या की गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हत्या के इस मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा है। यह एक प्रारंभिक जांच है। हमने दस टीमें बनाई हैं। हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे। हत्या में कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।”
    कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावर डिलिवरी बॉय बनकर आए थे। पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सेम्बियम पुलिस निरीक्षक को इस मर्डर केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है।


    विपक्ष ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके पर निशाना साधा है और कहा है कि यह हत्या राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है। विपक्ष के नेता एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा, “जब एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हो जाती है तो मैं क्या कहूं? कानून व्यवस्था शर्मनाक है। कानून या पुलिस का कोई डर नहीं है।”

    वकील आर्मस्ट्रांग 2006 में चेन्नई निगम परिषद के लिए चुने गए थे। दो साल पहले चेन्नई में एक मेगा रैली आयोजित करने और बीएसपी प्रमुख मायावती को आमंत्रित करने के बाद वे चर्चा में आए थे। एक पर एक पोस्ट में मायावती ने आर्मस्ट्रांग को दलितों की मजबूत आवाज बताया और दोषियों को दंडित करने का आह्वान किया।

    उन्होंने लिखा, “तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की चेन्नई स्थित उनके घर के बाहर हुई जघन्य हत्या अत्यंत निंदनीय है। पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे। राज्य सरकार को दोषियों को दंडित करना चाहिए।”

    Share:

    HDFC बैंक अगले सप्ताह 13 घंटे के लिए कुछ सर्विसेज करेगा बंद, जानिए ग्राहकों पर क्‍या पड़ेगा असर?

    Sat Jul 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के एसडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, HDFC बैंक अगले सप्ताह करीब 13 घंटे तक अपनी कुछ सर्विसेज (Services) को ठप करने वाला है। इससे ग्राहक प्रभावित हो सकते हैं। इस संबंध में बैंक ने अपने ग्राहकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved