• img-fluid

    तमिलनाडु BJP सचिव एसजी सूर्या गिरफ्तार, अन्नामलाई बोले- स्टालिन चला रहे जंगलराज

  • June 17, 2023

    मदुरै: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु इकाई के नेता एस जी सूर्या (SG Suryah) को पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर ‘अंकुश लगाने’ का प्रयास बताया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह कार्रवाई भाजपा के प्रदेश सचिव सूर्या द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक पोस्ट को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई.

    पुलिस ने कहा कि सूर्या को भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. अन्नामलाई ने ट्वीट किया, ‘भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश सचिव थिरु सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. उनकी एकमात्र गलती द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के सहयोगी कम्युनिस्टों के दोहरे मानदंडों को उजागर करना था.’

    उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा ‘अभिव्यक्ति की आजादी को कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना और थोड़ी-सी आलोचना से घबरा जाना, एक लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता के वास्तव में अलोकतांत्रिक और निरंकुश नेता बनने का संकेत है. उन्होंने कहा, ‘ये गिरफ्तारियां हमें नहीं डिगाएंगी. हम सच सामने लाने के प्रयास जारी रखेंगे.’ NDTV के अनुसार केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी गिरफ्तारी की निंदा की है.


    मदुरै में मल के पानी में काम करने के दौरान पेंनाडम परिषद के एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी. इसी घटना का जिक्र करते हुए सूर्या ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के पार्षद विश्वनाथन पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मृतक सफाई कर्मचारी को हाथ से मैला ढोने के लिए मजबूर किया गया, यह जानते हुए भी कि यह कानून द्वारा निषिद्ध है.’ ट्वीट में सूर्या ने मदुरै के सांसद वेंकटेशन की चुप्पी पर हमला बोलते हुए लिखा था कि ‘आपकी अलगाववाद की नकली राजनीति से उस नाले से भी बदतर बदबू आ रही है, एक इंसान के रूप में जीने का रास्ता खोजिए, दोस्त!’

    Share:

    अपने ही कर्मचारियों को AI के इस्‍तेमाल से क्‍यों रोक रही गूगल, खुद बनाया है बार्ड चैटबॉट

    Sat Jun 17 , 2023
    नई दिल्ली: जब OpenAI ने ChatGPT लॉन्च किया और ChatGPT पॉपुलर होने लगा, तो गूगल ने AI रेस में बने रहने के लिए आनन-फानन में अपना चैटबॉट Bard लॉन्च कर दिया. गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक है, पर अब गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet Inc ही अपने स्टाफ को AI […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved