img-fluid

Tamil Nadu : एन्नौर में अमोनिया गैस लीक, पांच लोग अस्पताल में भर्ती

December 27, 2023

एन्नौर (Ennore) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एन्नोर में गैस लीक (gas leak) की खबर सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि उप-समुद्र पाइप में अमोनिया गैस (ammonia gas) के रिसाव का पता चला है। इसकी जानकारी मिलते ही इसे रोका गया है।

गैस लीक होने की वजह से आस-पास इसकी काफी तेज गंध महसूस की गई। इसकी वजह से पांच लोगों को बेचैनी महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


अवाडी के संयुक्त आयुक्त विजयकुमार ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल हालात स्थिर हैं। एन्नोर में अब कोई गैस लीक नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि लोग वापस घर आ गए हैं। मौके पर चिकित्सा और पुलिस की टीमें मौजूद हैं।

दूसरी ओर, अमोनिया गैस के लीक की खबर मिलते ही एक बार फिर भोपाल त्रासदी की डरावनी यादें ताजा हो गईं। गौरतलब है, भारत के मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में तीन दिसम्बर सन् 1984 को एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना हुई थी। इसे भोपाल गैस कांड या भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिससे लगभग 15000 से अधिक लोगों की जान चली गई।

Share:

Israel-Hamas War के बीच लाल सागर में बढ़ी हलचल, US ने 12 हूती ड्रोन और पांच मिसाइल मार गिराए

Wed Dec 27 , 2023
सना (यमन) (Sanaa, Yemen)। अमेरिका (America) ने लाल सागर (Red Sea) में 12 हूती हमलावर ड्रोन (12 Houthi attack drones) और 5 मिसाइलों (5 missiles) को मार गिराया (shot down) है। अमेरिका (America) का दावा है कि ड्रोन ईरान समर्थित हूती की तरफ से लॉन्च किए गए थे। यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command- CENTCOM) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved