• img-fluid

    तमिलनाडु: पूर्व मंत्री के 26 ठिकानों पर छापा, AIADMK के 7 विधायक हिरासत में लिए गए

  • September 13, 2022

    चेन्नई। कोयंबटूर में पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि (Former minister SP Velumani in Coimbatore) के ठिकानों पर DVAC यानी सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने छापेमारी कार्रवाई की है, डीवीएसी चेन्नई, कोयंबटूर सहित 26 स्थानों पर पूर्व राज्य मंत्री एसपी वेलुमणि (Former Minister of State SP Velumani) से जुड़े आरोपों के संबंध में तलाशी ले रहा है, पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपनी करीबी सहयोगी कंपनियों (Affiliates) को अनुचित तरीके से निविदाएं देने में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया था। मंत्री पर इस एक्शन (Action) के खिलाफ उनके घर के बार एआईएडीएमके के कार्यकर्ता मौजूद हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


    जानकारी के अनुसार तमिलनाडु पुलिस ने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय द्वारा छापेमारी के खिलाफ कोयंबटूर में राज्य के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर एआईएडीएमके (AIADMK) के 7 विधायकों और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। यह पहली बार नहीं है, जब अन्नाद्रमुक (AIADMK) के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि पर शिकंजा कसा है, इससे पहले जुलाई महीने में उनके करीबी सहयोगी चंद्रशेखर के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी, बताया गया था कि उस वक्त 6 जगहों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था।

    Share:

    SI भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पुलिस-DSP और CRPF के ऑफिस समेत 33 ठिकानों पर की छापेमारी

    Tue Sep 13 , 2022
    जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के एसआई भर्ती घोटाले (SI Recruitment Scam) के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) देश के 33 ठिकानों पर छापे मार रही है. सीबीआई जम्मू, श्रीनगर (Srinagar), हरियाणा (Haryana), गांधीनगर (Gandhinagar), गाजियाबाद (Ghaziabad), बेंगलुरु (Bengaluru) और दिल्ली में ये छापेमारी कर रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police), डीएसपी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved