चेन्नई। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित (Honored with national award) तमिल फिल्म निर्देशक (Tamil film director) एसपी जननथन (SP Jananathan) को चेन्नई के अपोलो अस्पताल की आईसीयू में भर्ती (Apollo Hospital admitted in ICU) कराया गया हैl वह गुरुवार को अपने घर पर बेहोशी की अवस्था (Unconsciousness at home) में मिले थेl उनके भाई अजगन तमिलमनी ने बताया कि इनके दिमाग में डॉक्टरों को खून के थक्के मिले हैंl
दरअसल गुरुवार को एसपी जननथन बेहोशी की हालत में मिले थेl वह अपनी आगामी तमिल फिल्म लाबम की एडिटिंग से जुड़े काम में व्यस्त थेl वह खाना खाने घर पर गए थेl हालांकि कुछ समय बाद जब वह वापस नहीं आएl तब उनका असिस्टेंट उन्हें घर पर देखने गयाl तब उसने पाया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और वह जमीन पर बेहोशी की अवस्था में लेटे हुए हैl फिल्म में निर्देशक से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वह आईसीयू वार्ड में भर्ती है और गंभीर अवस्था में हैl उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और वह अस्पताल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट से बात कर रहे हैंl
एसपी जननथन ने 2003 में तमिल फिल्म इयारकई से डेब्यू किया थाl इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl एसपी जननथन सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैंl उनकी अन्य फिल्में ई और पेनारमई हैl उनकी अगली फिल्म लाबम हैl यह एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म हैl इसमें विजय सेथूपति और श्रुति हासन की अहम भूमिका हैl यह उनकी विजय सेथूपति के साथ दूसरी फिल्म होगीl इसके पहले वे पुरामपॉक्कू एंगिरा पोधुवुदामाई में काम कर चुके हैं।
श्रुति हासन फिल्म अभिनेत्री है और कमल हासन की बेटी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह एक खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैl श्रुति हासन हिंदी फिल्मों के अलावा दक्षिण की फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाती हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl श्रुति हासन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैl
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved