चेन्नई । तमिल अभिनेता कमल हासन (Tamil Actor Kamal Haasan) द्रमुक गठबंधन (DMK Alliance) के स्टार प्रचारक होंगे (Will be the Star Campaigner) । तमिल सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
हालाँकि वह द्रमुक गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे, क्योंकि उनकी पार्टी औपचारिक रूप से गठबंधन में शामिल हो गई है। द्रमुक के सूत्रों ने बताया कि कमल हासन को गठबंधन से राज्यसभा सीट दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक द्रमुक कमल हासन को कोयंबटूर लोकसभा सीट से मैदान में उतारने की इच्छुक थी, लेकिन माकपा इस बात पर अड़ी है कि वह कोयंबटूर सीट नहीं छोड़ेगी।
सूत्रों ने कहा कि द्रमुक ने अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से भी अपनी एक सीट एमएनएम के लिए छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन को कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए कहा है। सूत्रों ने कहा कि चूंकि कमल हासन का मुद्दा सुलझ गया है, इसलिए द्रमुक गठबंधन अब अगले कुछ दिनों में अपनी सीट-बंटवारे की कवायद पूरी कर सकेगा। राजनीतिक विश्लेषक जॉर्ज अब्राहम ने कहा कि यह अच्छा फैसला है कि कमल हासन चुनाव लड़ने की बजाय स्टार प्रचारक बनेंगे। अब्राहम ने कहा, “चुनाव प्रचार में वह द्रमुक के लिए कीमती होंगे।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved