img-fluid

Tamannaah Bhatia मुश्किल में फंसीं, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

April 26, 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (tamanna bhatia) मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को समन भेजा है। फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में तमन्ना (tamanna bhatia) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस स्ट्रीमिंग के कारण वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

तमन्ना भाटिया ने फेयरप्ले को प्रमोट किया था, इसलिए उन्हें गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे इस बारे में पूछताछ की जाएगी कि फेयरप्ले को बढ़ावा देने के लिए उनसे किसने संपर्क किया और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले।तमन्ना भाटिया से पहले इस मामले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को समन भेजा जा चुका है। संजय फिलहाल मुंबई में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि वह दी गई तारीख पर शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने अपना जवाब दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है।

Share:

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को किया फोन, क्या हुई बात?

Fri Apr 26 , 2024
नई दिल्‍ली । (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) से टेलीफोन(Phone) पर बात की है. उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस (Italy Liberation Day) की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत को बुलाने के लिए भी शुक्रिया अदा किया. दोनों नेताओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved