मुंबई (Mumbai) एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा (Tamanna Bhatia and Vijay Verma ) बॉलीवुड के नए कपल हैं, जो इस वक्त चर्चा में हैं। फिल्म ”लस्ट स्टोरीज 2” की रिलीज से कुछ दिन पहले इन दोनों ने ऐलान किया था कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद से ही तमन्ना और विजय शर्मा (Vijay Verma ) के अफेयर को फिल्म ”लस्ट स्टोरीज 2” के लिए पब्लिसिटी स्टंट बताया जाने लगा लेकिन अब विजय वर्मा ने इसका साफ जवाब दिया है।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने तमन्ना के साथ अपने अफेयर की बात को पब्लिसिटी स्टंट बताने पर कहा, ”बहुत से लोग जानते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं और मैं तमन्ना के प्यार में पागल हूं। मैंने अपने जीवन के खलनायक चरण को समाप्त कर दिया है और रोमांटिक चरण में प्रवेश कर लिया है।”
विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज ”कल कूट” में नजर आएंगे। इस सीरीज का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस सीरीज में विजय के साथ एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved