नई दिल्ली (New Delhi)। महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों (lok sabha seats)में से 44 के लिए एक समझौते को अंतिम (finalize the agreement)रूप दे दिया है। शुक्रवार को एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता (congress leader)ने इसका खुलासा(exposure) किया। हालांकि चार सीटों पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है। ये सीटें मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर-पश्चिम, भिवंडी और सांगली हैं।
एनसीपी (SP) अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट की कई बैठकों के बाद सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है। इस फॉर्मूले के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) 19 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 16 से और शरद पवार की एनसीपी (SP) नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी चार विवादास्पद सीटों पर शरद पवार और ठाकरे से बात करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सीटों पर आम सहमति की कमी के कारण एमवीए समझौते पर पूरी तरह मुहर नहीं लगा पाई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुंबई दक्षिण मध्य, उत्तर-पश्चिम, भिवंडी और सांगली से चुनाव लड़ने पर जोर दे रही है, जबकि सेना (यूबीटी) ने स्पष्ट कर दिया है कि सांगली पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यहां तक कि सेना (यूबीटी) ने पहलवान चंद्रहार पाटिल को सांगली से अपना उम्मीदवार तक घोषित कर दिया है। इसके अलावा, शरद पवार भिवंडी को छोड़ने से इनकार कर रहे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी ने (पाटिल को छोड़कर) अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन सभी संबंधित उम्मीदवारों को संदेश भेज दिया गया है कि वे तुरंत चुनाव की तैयारी शुरू कर दें। वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि कमेटी जल्द से जल्द विवाद को सुलझाना चाहती है, कुछ समझौते करना चाहती है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि एमवीए राज्य में अधिकतम सीटें जीतें। बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved