इन्दौर। आजादनगर चौराहे पर नगर निगम के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद का मामला खासा चर्चा में रहा है। अभी भी हर रोज सुबह से लेकर शाम तक प्रमुख चौराहों पर विवाद की स्थिति बन रही है। निगम की टीमों ने अब तक सर्वाधिक दो हजार से लेकर कई चालान बनाए हैं। इस दौरान बिना मास्क के घूमते पकड़े गए लोगों द्वारा कई बार जेब से मोबाइल निकालकर प्रभावशालियों से बात कराने का सिलसिला जारी है। करीब 25 से 30 टीमें हर रोज शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करती हैं और कई बार तो लोगों के पास स्पॉट फाइन भरने के पैसे भी नहीं रहते।
पिछले कई दिनों से नगर निगम के झोनल कार्यालयों की टीमों के साथ-साथ सीएसआई, एआरओ और रिमूवल विभाग की टीमें अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर स्पॉट फाइन की कार्रवाई करती हैं। सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक निगम की टीमें मैदान संभालती हैं। इस दौरान कई बार खासी विवाद की स्थिति भी बन जाती है। आजादनगर में हुई घटना के बाद निगम के आला अधिकारियों ने स्पॉट फाइन करने वाली टीमों को लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई को कहा है, क्योंकि कई बार विवाद की स्थिति के दौरान स्थिति ज्यादा बिगड़ जाती है। रिमूवल टीमों के कर्मचारियों का कहना है कि कई बार बिना मास्क के घूम रहे दोपहिया वाहन चालक मास्क नहीं लगाने के बाद भी टीम के कर्मचारियों से अभद्रता करते हैं और चालानी राशि को लेकर विवाद की स्थिति बनती है। हर रोज 19 झोनलों की टीम के साथ-साथ एआरओ, सीएसआई और अन्य टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करती हैं। कल भी दिनभर में 800 से ज्यादा स्पॉट फाइन किए गए। इनमें मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले शामिल हैं।
टीम के सदस्य खुद भी मास्क लगाकर करे कार्रवाई
कल निगम टीमों के कर्मचारियों को अधिकारियों ने आदेश दिए कि कई स्थानों पर यह देखने में आ रहा है कि स्पॉट फाइन करने वाली टीमें ही मास्क नहीं लगाती हैं। ऐसे में बिना मास्क घूमने वाले वाहन चालक को रोकने के दौरान विवाद की स्थिति बनती है, क्योंकि वाहन चालक ही निगमकर्मी पर सवाल दागता है कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं लगाया है। इसलिए टीमों में शामिल कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रखें, अन्यथा उनके खिलाफ भी अधिकारी सूचना मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
राजवाड़ा पर तो वाहन चालक ने खाली जेब बता दी
कल दोपहर में राजवाड़ा चौक पर निगम की टीमें स्पॉट फाइन के लिए खड़ी थी। इस दौरान एक दोपहिया वाहन चालक बिना मास्क के यशवंत रोड से घूमकर आते हुए कृष्णपुरा जाने वाले मार्ग से गुजर रहा था। उसे रोका तो उसने कई कारण बताए और कहा कि जल्दबादी में वह घर से निकला है। निगमकर्मियों ने उस पर 200 रुपए का स्पॉट फाइन किया तो वह अपनी खाली जेब बताने लगा और कहा कि रसीद बना दें, वह बाद में दे देगा। काफी देर तक बहस के बाद उसने किसी परिचित को फोन कर बुलाया और निगम टीम को राशि दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved