उज्जैन। शा.कालिदास कन्या महाविद्यालय 30 वर्ष तक किराए के भवन में मोहन टॉकिज के पिछे लग रहा था। रामजनार्दन मंदिर के समीप सिंहस्थ मेला क्षेत्र में विशेष अनुमति के बाद कॉलेज भवन बनकर तैयार हुआ था। इस भवन में छात्राएं पढ़ाई प्रारंभ करती,इसके पूर्व ही यहां पर माधव कॉलेज को स्थानांतरित करने और माधव कॉलेज में शा.कालिदास कन्या महाविद्यालय लगाने के आदेश शासन द्वारा बीती रात प्रशासन को भेज दिए गए हैं। इस संबंध में बुधवार सुबह प्राचार्य सहित प्राध्यापकों ने भारी मन से कहा: शासन के आदेश का पालन हर हाल में करेंगे ही। गहरी सांस खींचकर बोले: 30 वर्ष बाद अपने भवन का सपना देखा था…वह अधूरा रह गया..।
दो प्रकार की समस्याओं का सामना करना होगा दोनों भवनों में
शा.कालिदास कन्या महाविद्यालय का जो नया भवन बनाया गया था,वह पूरी तरह से छात्राओं की पढ़ाई को देखते हुए था। टायलेट्स से लेकर कॉमन रूम तक उसी प्रकार से डिजाइन किया गया था। इसके उलट मॉधव कॉलेज की 18 वीं शताब्दी में बनी बिल्डिंग में कुछ भी व्यवस्थित नहीं है। यहां पर इंफ्रा स्ट्रक्चर निर्मित करना होगा। टॉयलेट्स तो ठीक है,स्मार्ट क्लास के लिए भी संसाधन नए सिरे से जुटाना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved