दोहा। अफगानिस्तान(Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban Government) के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी(Foreign Minister Aamir Khan Mutaki) ने अमेरिका(America) को चेतावनी दी है कि वो उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश न करे। दोहा में दोनों के प्रतिनिधियों की आमने-सामने की बातचीत के बाद मुताकी(Mutaki) ने कहा कि इस संबंध में अमेरिका (US) को बेहद स्पष्ट शब्दों में बता दिया गया है। मुताकी(Mutaki) ने ये भी कहा कि तालिबान से बेहतर संबंध हर किसी के लिए फायदेमंद हैं। किसी को भी अफगानिस्तान(Afghanistan) की सरकार को कमजोर करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
मुताकी(Mutaki) के मुताबिक उन्होंने इस बैठक में अमेरिका को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अफगानिस्तान की अस्थिरता और वहां की असुरक्षा से किसी को फायदा नहीं होने वाला है। इससे केवल लोगों को परेशानी ही होगी। कतर की राजधानी में हुई इस अहम बैठक के बाद मुताकी ने अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी बख्तर से हुई बातचीत के दौरान ये बातें कही हैं। बता दें कि अमेरिका के जाने के बाद तालिबान के साथ उसकी ये पहली बातचीत थी। इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप विशेष प्रतिनिधि टाम वेस्ट और अमेरिका की USAID की शीर्ष अधिकारी साराह चार्ल्स ने हिस्सा लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved