• img-fluid

    काबुल के हमले में तालिबान के रहीमुल्लाह हक्कानी की मौत

  • August 11, 2022

    काबुल: काबुल (Kabul) में आत्मघाती हमले में तालिबान के रहीमुल्लाह हक्कानी (Rahimullah Haqqani of the Taliban) की मौत हो गई है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हक्कानी काबुल में मदरसे में हदीस (Hadith in Madrasa) पढ़ रहा था, जब उसपर यह आत्मघाती हमला (Suicide attack) हुआ. हालांकि तालिबान ने इसकी आधिकारिक तौर पर पु्ष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि हक्कानी (Haqqani) को मारने की पूरी साजिश रची गई थी, जिसके तहत यह आत्मघाती हमला हुआ है – जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह तालिबान की रहीमुल्ला की मौत अंदरूनी रंजिश (internal rivalry) की वजह से हुई है.

    रहीमुल्लाह हक्कानी पर इससे पहले भी हमले हुए थे, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसपर यह हमला अक्टूबर 2020 में हुआ था. हालांकि हक्कानी पर यह हमला तीसरी बार हुआ. साल 2013 में उसके काफिले पर पेशावर के रिंग रोड पर बंदूकधारियों ने उसपर हमला किया था लेकिन वो सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा था. हक्कानी अपने ऊपर हमलों के लिए ख्वारिज तत्वों पर बम धमाके का आरोप लगाया था. शेख रहीमुल्लाह हक्कानी पाकिस्तान सीमा के पास नंगरहार प्रांत के पचिर अव अगम ज़िले का रहने वाला था.


    हक्कानी हदीस का जानकार था और उसने अपनी पढ़ाई स्वाबी और अकोरा खट्टक में देओबंदी मदरसे से पूरी थी. एक अस्पष्ट स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ नंगरहार प्रांत में रहीमुल्लाह तालिबान मिलिट्री कमिशन का भी सदस्य रह चुका है. बाद में उसे अमेरिका सेना ने गिरफ़्तार कर कई सालों तक बगराम के जेल में बंद कर दिया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ वो 9 सालों से पाकिस्तान में रह रहा था. उसने कुछ सालों पहले मदरसा ज़ुबेरी की स्थापना की थी जहां सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स और शिक्षक हैं. रहीमुल्लाह हक्कानी का बजाब्ता एक फेसबुक पेज भी था जहां वो हदीस के बारे में बातें करता था. उसके एक यूट्यूब चैनल भी थे जहां वो हदीस और हनफी और देओबंदी को प्रमुखता से प्रमोट करता था. उसके पाकिस्तान और अफगानिस्तान में काफी फॉलोअर्स थे.

    Share:

    सोनिया गांधी ने बनवाई बिहार की महागठबंधन सरकार, कांग्रेस विधायक का चौकाने वाला खुलासा

    Thu Aug 11 , 2022
    पटना: बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan in Bihar) की नई सरकार के गठन के बाद से नित नए खुलासे हो रहे हैं. इस कड़ी में अब यह बड़ा खुलासा हुआ है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महागठबंधन की सरकार बनाने में मध्यस्थ की अहम भूमिका (Important role) निभाई थी. अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved