• img-fluid

    खुलासा, तालीबान की क्रूरता, 100 से अधिक पूर्व पुलिस अधिकारियों को किया गायब

  • December 01, 2021

    काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान राज की वापसी के साथ खौफ और अराजकता का माहौल एक बार फिर से कायम होने के बीच पूर्व पुलिस अधिकारियों की शामत आई हुई है। तालिबान (Taliban) के सत्ता पर काबिज होने के बाद से यहां के 100 से अधिक पूर्व पुलिस और खुफिया अधिकारियों को या तो मार दिया गया या गायब कर दिया गया है।

    ह्यूमन राइट्स वॉच ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह दावा किया। समूह ने आम माफी घोषित करने के बावजूद अपदस्थ सरकार के सशस्त्र बलों के खिलाफ बदले की कार्रवाई होने का इस रिपोर्ट में इशारा किया है।



    रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने सरकारी रोजगार रिकॉर्ड का उपयोग करते हुए पूर्व अधिकारियों और उन लोगों को निशाना बनाया जिन्होंने आत्मसमर्पण किया था और सुरक्षा को लेकर पत्र प्राप्त किये थे। कुछ मामलों में, स्थानीय तालिबान कमांडरों ने लक्षित किए जाने वाले लोगों की सूची यह कहते हुए तैयार की है कि उन्होंने “अक्षम्य” कृत्य किए हैं।


    ह्यूमन राइट्स वॉच ने रिपोर्ट में कहा कि हत्याओं के स्वरूप से पूरे अफगानिस्तान में आतंक उत्पन्न हो गया है, क्योंकि पूर्व सरकार से जुड़ा कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता है। तालिबान 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुआ था जब इसके लड़ाके राजधानी काबुल में घुस गए थे। तालिबान देश की खराब अर्थव्यवस्था से निपटने के लिए तभी से जूझ कर रहा है और उसे इस्लामिक स्टेट समूह से आतंकवाद का भी सामना कर रहना पड़ रहा है।
    रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में ऐसे लोगों को निशाना बनाया है जिनके बारे में उसे संदेह है कि वे इस्लामिक स्टेट समूह का समर्थक हैं। यह प्रांत आईएस के हमलों का केंद्र है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांत की राजधानी जलालाबाद में मंगलवार को तब आठ घंटे तक भीषण गोलीबारी हुई जब तालिबान ने आईएस आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने पर धावा बोल दिया।
    शनिवार को तालिबान प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने एक संबोधन में इस बात से इनकार किया कि कोई बदले की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तालिबान ने सत्ता संभाली थी तभी उन्होंने सभी के लिए माफी की घोषणा की। क्या इसका (बदले की कार्रवाई का) कोई उदाहरण सामने आया है। एजेंसी/हिस

    Share:

    बेटे के प्‍यार में फंसे पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी, ट्वीट को लेकर उठ रहे सवाल

    Wed Dec 1 , 2021
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी (President of Pakistan Dr. Arif Alvi) पर अपने निजी हितों के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप (allegations of abusing his position) लग रहे हैं. डॉ. आरिफ अल्वी (Dr. Arif Alvi) पर अपने पद का इस्तेमाल अपने पारिवारिक व्यवसाय को लाभ पहुंचाने के लिए किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved