रांची (Ranchi)। रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र (Tatisilwe police station area) के महिलौंग में शनिवार रात बकरी चोरी के शक में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को पीटा। इस पिटाई में युवक की मौत होने का दावा किया जा रहा है। मृतक की पहचान पिठोरिया (Pithorrhea) के काटमकुली निवासी अख्तर अंसारी के रूप में हुई है। उसका शव महिलौंग रिंगरोड के पास बरामद किया गया। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों के हत्थे अख्तर के तीन अन्य साथी भी चढ़े थे जो साथ लाए चार पहिया वाहन से भाग निकले।
इस संबंध में मृतक के भतीजा इरशाद की शिकायत पर टाटीसिलवे थाना में चार अज्ञात और उसको गिरफ्त में लेने की सूचना देने वाले मोबाइल फोनधारक के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। डीएसपी मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार अख्तर रांची के विभिन्न इलाके में मवेशी, बकरी, मोटर पंप की चोरी में पूर्व में सात बार जेल जा चुका था। पुलिस ने रविवार को दिन में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पैसा लाओ, छुड़ाकर ले जाओ
पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने पूछताछ में बताया था कि देर रात में ग्रामीणों में से किसी एक के मोबाइल फोन पर भोर में 2.45 बजे कॉल आयी। इसमें बातचीत करने वाले की ओर से बताया गया था कि अख्तर उनके कब्जे में है। बकरी की चोरी की है। इस एवज में रुपए लेकर आओ और उसे ले जाओ। ऐसा नहीं करने पर उसे मार देंगे। परिजनों ने मामले की जानकारी नामकुम थाने को दी। इसके बाद टाटीसिलवे थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने अख्तर की खोज की, लेकिन तत्काल उसका पता नहीं चला। सुबह रिंग रोड के बास युवक का शव पड़ा मिला। जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा भेजी गई तस्वीर के आधार पर अख्तर के रूप में की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved