काबुल। काबुल(Kabul) पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान (Taliban) ने एलान किया है कि देश में खुद का एयरफोर्स (air force) होना अनिवार्य है। ऐसे मेंअब तालिबान ने देश में खुद का एयरफोर्स बनाने का फैसला किया है। देश में सत्ता संभालने के दो महीने के बाद तालिबान(Taliban) ने देश में वायुसेना (air force) बनाने और उसे मजबूत करने की बात कही है।
बीते मंगलवार को राजधानी काबुल(Kabul) में आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों ने सरदार दाऊद खान अस्पताल पर बड़ा हमला किया था। इसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में तालिबान की तरफ से अस्पतालों की सुरक्षा के लिए तैनात यूएस ब्लैक हॉक समेत तीन हेलीकॉप्टरों ने काफी अहम भूमिका निभाई थी और आईएसआईएस आतंकियों को खत्म कर दिया था।
इसके बाद तालिबान ने अब कहा है कि, देश में एयरफोर्स को काफी मजबूत किया जाएगा, ताकि देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। तालिबान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, हम पिछली सरकार की वायुसेना में जो सैनिक थे, उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं और हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सभी हमारे पास वापस आ जाएं।
बता दें कि तालिबान के काबुल के राष्ट्रपति भवन में घुसने से कुछ दिन पहले कंधार वायुसेना को जब्त कर लिया था और अमेरिकी एमआई-17 को भी तालिबान ने अपने कब्जे में ले लिया था। जिसकी तस्वीर भी तालिबान की ओर से जारी की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved