काबुल । तालिबान आतंकवादियों (Taliban terrorists) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से विदेशी सेना 1 मई तक नहीं हटाने पर हमला शुरू करने की धमकी दी है। तालिबान ने कहा कि इसके बाद हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। एक मई के बाद वो फिर से हमला शुरू कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। माना जा रहा है कि तालिबान ने यह धमकी सीधे अमेरिका को दी है।
बीते दिनों तय समय सीमा तक सैनिकों की वापसी के बाबत पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) ने कहा था कि यह संभव है लेकिन कठिन है। यदि समय सीमा आगे बढ़ाई जाती है तो सैनिकों की वापसी प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगेगा। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के इसी बयान से बौखलाए तालिबान आतंकियों ने यह चेतावनी जारी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved