नई दिल्ली। 2016 में शुरू किये गए भारत-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप (India-Afganistan frienship) की निशानी सलमा डैम (Salma Damm) पर एक बार फिर तालिबानी आतंकियों (Taliban’s Terrorist) ने हमले की कोशिश की है। इस हमले की जानकारी देते हुए अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय (Afghanistan Defense Ministry) के प्रवक्ता फवाद अमान (Spokesperson Fawad Aman) ने एक ट्वीट (Tweet) में बताया कि तालिबान आतंकियों (Taliban Terrorists) ने 3 अगस्त (August) की रात भारत-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप डैम (dam) के नाम से मशहूर सलमा डैम (Salma dam) पर हमले की कोशिश की थी। उनका यह हमला विफल रहा है। अच्छी बात ये है कि अफगान सेना (Afghan Army) के जवाबी हमले में तालिबान (Taliban) का खासा नुकसान हुआ है। सरकार (Government) ने यह भी बताया है कि इस हमले में तालिबान (Taliban) के कई आतंकी (Terrorists) हताहत हुए हैं और तालिबान (Taliban) का बहुत नुकसान हुआ है। अफगान सेना (Afgan Army) के जवाबी हमले के बाद आतंकी इलाके से भाग गए हैं।
पिछले महीने भी डैम पर किया था हमला
जुलाई महीने (July Month) में भी तालिबानियों (Talibani’s) ने सलमा डैम (Salma Dam) को उड़ाने की कोशिश की थी। डैम को रॉकेट से उड़ने का प्रयास किया गया था। लेकिन रॉकेट डैम के नज़दीक गिरे थे। जिस कारण डैम को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
640 मिलियन क्यूबिक मीटर है सलमा बांध की जल भंडारण क्षमता
हेरात (Heraat) के चेशते शरीफ जिले (Cheshte Sharif District) में सलमा बांध (Salma Dam) अफगानिस्तान (Afganistan) के सबसे बड़े बांधों (Dams) में से एक है। इस डैम से इलाके के हजारों परिवारों को सिंचाई का पानी और बिजली मिलती है। इस बांध की जल भंडारण क्षमता (Water Storage Capacity) 640 मिलियन क्यूबिक मीटर (Million Cubic Meter) है। सलमा डैम (Salma Damm) हालिया सालों में अफगानिस्तान में भारत की सबसे महंगी परियोजनाओं में से रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved