• img-fluid

    तालिबान ने भारत से आयात-निर्यात पर लगाई रोक

  • August 19, 2021

    काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर रोक(Stop all kind of import-export) लगा दी है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन Federation of Indian Export Organization (FIEO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय के मुताबिक तालिबान ने फिलहाल पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है.भारत, अफगानिस्तान को चीनी, फार्मास्यूटिकल्स, चाय, कॉफी, मसाले और ट्रांसमिशन टावर्स का एक्सपोर्ट करता है. वहीं अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स और प्याज जैसी चीजों का आयात होता है.
    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा कि अफगानिस्तान में 31 अगस्त के बाद भी अमेरिकी सैनिक बने रहेंगे. बाइडन ने बुधवार को कहा कि वह अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैनिकों को तब तक रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जब तक कि वहां से हर अमेरिकी को निकाला नहीं जाता है, भले ही उन्हें वापसी के लिए उनकी 31 अगस्त की समय सीमा के बाद भी वहां सैन्य उपस्थिति बनाए रखना हो.



    वहीं काबुल (Kabul) पर तालिबान (Taliban) के नियंत्रण के साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बुधवार को कहा कि भारत, अफगानिस्तान (Afghanistan) में बदलते घटनाक्रम पर ‘‘काफी सावधानीपूर्वक’’ नजर रख रहा है और सरकार का ध्यान युद्धग्रस्त राष्ट्र से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है. एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN) में खुली चर्चा की अध्यक्षता करने के बाद कहा, ‘वह (अफगानिस्तान की स्थिति) यहां मेरी वार्ताओं के केंद्र में है, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अन्य सहयोगियों के साथ ही अमेरिका के विदेश मंत्री से भी इस पर चर्चा कर रहा हूं.’ वहीं तजाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने राष्ट्रपति अशरफ गनी पर सरकारी कोष से 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने कहा कि ‘गनी ने राज्य के खजाने से 16.9 करोड़ डॉलर चुराए’ और गनी के जाने को ‘राज्य और राष्ट्र के साथ विश्वासघात’ करार दिया. हालांकि गनी ने इन आरोपों को खारिज किया है.

    Share:

    मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता दिनेश जैन पर अवैध खनन पर मामला दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

    Thu Aug 19 , 2021
    उज्जैन। कांग्रेस नेता दिनेश जैन (Congress leader Dinesh Jain) पर 30 करोड़ 29 लाख के अवैध खनन (Illegal mining) पर मामला दर्ज किया गया है. उज्जैन (Ujjain) का ये अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है. लम्बे समय से जांच में चल रहे केस में आखिरकर बुधवार शाम को जैन पर प्रकरण दर्ज (FIR) कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved