काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर रोक(Stop all kind of import-export) लगा दी है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन Federation of Indian Export Organization (FIEO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय के मुताबिक तालिबान ने फिलहाल पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है.भारत, अफगानिस्तान को चीनी, फार्मास्यूटिकल्स, चाय, कॉफी, मसाले और ट्रांसमिशन टावर्स का एक्सपोर्ट करता है. वहीं अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स और प्याज जैसी चीजों का आयात होता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा कि अफगानिस्तान में 31 अगस्त के बाद भी अमेरिकी सैनिक बने रहेंगे. बाइडन ने बुधवार को कहा कि वह अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैनिकों को तब तक रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जब तक कि वहां से हर अमेरिकी को निकाला नहीं जाता है, भले ही उन्हें वापसी के लिए उनकी 31 अगस्त की समय सीमा के बाद भी वहां सैन्य उपस्थिति बनाए रखना हो.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved