img-fluid

तालिबान प्रवक्‍ता ने कहा-भारत से अच्छे और मजबूत रिश्ते चाहता है तालिबान

August 16, 2021

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में दहशतगर्दी पर उतर आया तालिबान (Taliban) भारत(India) संग अच्छे रिश्ते (Good Reletion) की वकालत कर रहा है. एक इंटरव्‍यू के दौरान तालिबानी प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने कहा है कि उन्हें भारत संग मजबूत रिश्ते चाहिए. ये भी कहा गया है कि भारत के राजनयिक अफगानिस्तान में एकदम सुरक्षित रहेंगे और किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
तालिबानी प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने कहा कि हमें भारत संग अच्छे और मजबूत रिश्ते चाहिए. तमाम राजनयिक भी यहां पर सुरक्षित रहेंगे. किसी को भी देश छोड़ने की जरूरत नहीं है. अब एक तरफ तालिबान को भारत संग अच्छे दिश्ते चाहिए, वहीं दूसरी तरफ भारत की पाकिस्तान संग चल रही तल्खी पर उसे कुछ नहीं कहना है. तालिबान ने जोर देकर कहा है कि उसे भारत-पाकिस्तान विवाद में हस्तक्षेप नहीं करना है. दोनों देशों की अपनी समस्या हैं. तालिबान इसमें कोई भी भूमिका नहीं निभाएगा.



अब यहां पर ये जानना जरूरी है कि तालिबान की भारत को लेकर रणनीति कभी भी एक समान नहीं रही है. अभी जरूर तालिबान भारत संग अच्छे रिश्तों की पैरवी कर रहा है,लेकिन कुछ दिन पहले तक इन्हीं के प्रवक्ता भारत पर आरोप लगा रहे थे कि उनकी तरफ से अफगान सेना को हथियार दिए जाते हैं. यहां तक कह दिया गया था कि भारत पक्षपात करता है. तब इतना सब कुछ तालिबान ने इसलिए कहा था क्योंकि उसे शांति वार्ता में भारत को शामिल नहीं करना था.
पड़ोसी होने के नाते भारत ने हमेशा कहा है कि वो अफगानिस्तान में लोकतंत्र को सशक्त करने में और शांति स्थापित करने में अहम योगदान निभा सकता है. लेकिन तालिबान ने लगातार इस पहल का विरोध किया है. इसी वजह से जब तालिबान भारत संग अच्छे रिश्तों की बात करता है, तब उसकी नियत पर कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं.

Share:

Indian Idol 12 के विजेता बने पवनदीप राजन, 2 साल की उम्र में बनाया था रेकॉर्ड!

Mon Aug 16 , 2021
मुंबई। पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) के विजेता का एलान हो चुका है। पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता(Pawandeep Rajan winner of Indian Idol 12) बने हैं। रविवार को इस शो का रंगारंग ग्रैंड फिनाले (grand finale) था। शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved