नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में दहशतगर्दी पर उतर आया तालिबान (Taliban) भारत(India) संग अच्छे रिश्ते (Good Reletion) की वकालत कर रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान तालिबानी प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने कहा है कि उन्हें भारत संग मजबूत रिश्ते चाहिए. ये भी कहा गया है कि भारत के राजनयिक अफगानिस्तान में एकदम सुरक्षित रहेंगे और किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
तालिबानी प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने कहा कि हमें भारत संग अच्छे और मजबूत रिश्ते चाहिए. तमाम राजनयिक भी यहां पर सुरक्षित रहेंगे. किसी को भी देश छोड़ने की जरूरत नहीं है. अब एक तरफ तालिबान को भारत संग अच्छे दिश्ते चाहिए, वहीं दूसरी तरफ भारत की पाकिस्तान संग चल रही तल्खी पर उसे कुछ नहीं कहना है. तालिबान ने जोर देकर कहा है कि उसे भारत-पाकिस्तान विवाद में हस्तक्षेप नहीं करना है. दोनों देशों की अपनी समस्या हैं. तालिबान इसमें कोई भी भूमिका नहीं निभाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved