img-fluid

तालिबान ने कट्टर आलोचक देश को भेज दिए 8 लाख डॉलर, जानें कैसे हुई गलती

December 22, 2021

काबुल। यूं तो तालिबान (Taliban) अधिकतर अपने फैसलों और बर्बरता (vandalism) को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन इस बार तालिबान(Taliban) एक अजीब मुश्किल में फंस गया है. तालिबान (Taliban) ने गलती से तजिकिस्तान में अफगान एंबेसी में पैसे(Accidentally sent money to Afghan Embassy in Tajikistan) भेज दिए. हालांकि तालिबान (Taliban) के कट्टर आलोचक माने जाने वाले तजिकिस्तान प्रशासन (Tajikistan Administration) ने ये पैसे वापस करने से इनकार कर दिया है. दुशांबे स्थित एक समाचार वेबसाइट अवेस्ता ने कुछ दिनों पहले बताया था कि तालिबान ने ताजिकिस्तान (Tajikistan) में अफगान दूतावास (Afghan Embassy) के बैंक खाते में लगभग 800,000 डॉलर ट्रांसफर कर दिए थे, हालांकि इसे नहीं किया जाना था.
इस पैसे का इस्तेमाल ताजिकिस्तान में शरणार्थी बच्चों के लिए एक स्कूल की फंडिंग के लिए किया जाना था. हालांकि, जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर अधिकार कर लिया और गनी देश से भाग गए, तो यह सौदा नाकाम हो गया.
ये सौदा अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के कुछ हफ्तों बाद सितंबर में हुआ, लेकिन कुछ स्रोतों का दावा है कि यह रकम $400,000 के करीब थी. हालांकि, तालिबान द्वारा संचालित अफगानिस्तान के वित्त मंत्रालय से हफ्तों तक इसके बारे में कोई भी बातचीत नहीं हुई थी.


तजिकिस्तान ने रकम लौटाने से किया इनकार
रिपोर्टों के मुताबिक अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे तालिबान ने नवंबर में इस मनी ट्रांसफर के बारे में ताजिकिस्तान सरकार से संपर्क किया और अधिकारियों से उस ट्रांसफर एक-एक पैसा वापस करने को कहा. हालांकि, ताजिकिस्तान के अधिकारियों ने आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया.
सूत्रों ने दावा किया कि ताजिकिस्तान सरकार औपचारिक रूप से तालिबान को एक आतंकवादी संगठन के रूप में गिनती है. ऐसे में सरकार के लिए ऐसी संस्था को मनी ट्रांसफर करना असंभव होगा, जिसे ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में लेबल किया जाता है.

Share:

विवादों में आयी Gadar 2, जहां शूटिंग हुई वहां के लोगों से मेकर्स ने धोखाधड़ी

Wed Dec 22 , 2021
पालमपुर। पालमपुर के भलेड गांव में 10 दिन तक सनी देओल (Sunny Deol) व अमीषा पटेल(Amisha Patel) की मूवी गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग(Shooting) हुई. फिल्म की शूटिंग (film shooting) के कई मुख्य सीन पालमपुर में फिल्माए(Main scene shot in Palampur) गए. कांगड़ा में पालमपुर के भलेड गांव में गदर 2 की फिल्म (Film […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved