img-fluid

चोरी की शंका में तालिबानी सजा, रस्सी से बांधा, लोडिंग वाहन से घसीटा

October 29, 2022

इंदौर में भीड़ के सामने निर्मम कारनामा…कोई बचाने नहीं आया
इंदौर।  मोबाइल चोरी (Mobile theft) में दो नाबालिगों (minors) के हाथ-पैर बांधकर (tying hands and feet) उन्हें लोडिंग से घसीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर चलने के बाद जब पुलिस (police) ने पड़ताल की तो पता चला कि फसल बेचने आए दो किसानों ने रुपए और मोबाइल चोरी की शंका में दो नाबालिगों को रस्सी से बांधकर लोडिंग गाड़ी (loading car) से घसीटा। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


सूत्रों के अनुसार वीडियो आज सुबह इंदौर की चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) का है। बड़वाह के समीप काटकूट का रहने वाला किसान सुनील वर्मा फसल बेचने आया था, जिसके 10 हजार रुपए चोरी हो गए थे, इसके बाद शंका के चलते उसने और उसके साथियों ने इन दोनों लडक़ों को पकडक़र उनसे पूछताछ की और जब उन्होंने पैसे चुराना नहीं कबूला तो उन्हें पकडक़र पैरों में रस्सी बांध दी और फिर लोडिंग गाड़ी से घसीटा गया, उनके नाम 17 वर्षीय केशव पवार, निवासी तेजपुर गड़बड़ी और अजय निवासी अहिरखेड़ी है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि सुनील नामक किसान अपनी चोरी की रिपोर्ट थाने में देकर चला गया। पुलिस उसे दोनों लडक़ों को प्रताडि़त करने के मामले की जांच के लिए फोन लगा रही है, लेकिन वह फोन उठा नहीं रहा है। उधर दोनों लडक़े भी घायल अवस्था में राजेंद्र नगर थाने पहुंच गए हैं और मामले की शिकायत कर रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार भीड़ में कुछ लोग कह रहे हैं कि दोनों नाइट्रावेट का सेवन करने वाले हंै। वहीं कुछ लोग इन पर तसर खाकर कह रहे हैं कि ज्यादा मत घसीटो नहीं तो दोनों मर जाएंगे। जिन्हें बांधकर घसीटा जा रहा वीडियो जब पुलिस अफसरों ने देखा तो स्थानीय मुखबिर सहित राजेंद्र नगर थाने के खुफिया के जवानों को आज सुबह चोइथराम मंडी भेजा गया, जहां घटना के संबंध में पड़ताल की जा रही है।

Share:

बने रहेंगे गहलोत, राजस्थान में नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, पायलट निराश

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस की सियासत में अब नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की चर्चा चल रही थी, जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। फिलहाल कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव है। ऐसे में मल्लिकार्जुन खडग़े राजस्थान में कांग्रेस सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved