काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान(Taliban) के हाथों मारे गए पंजशीर(Panjshir) का शेर कहे जाने वाले सैन्य कमांडर अहमद शाह मसूद (Military Commander Ahmed Shah Masood) की भतीजी अमीना जिया शाह(Niece Amina Zia Shah) ने कहा है कि वह भारत-अफगान रिश्तों (India-Afghan relations) के लिए बहुत आभारी हैं। उन्होंने भारत(India) को अफगानिस्तान का सदाबहार मित्र बताते हुए उम्मीद जताई है कि वह उनके देश में तालिबान(Taliban) से संघर्ष करने वालों का समर्थन करेगा।
पंजशीर में दहशतगर्द समूह के खिलाफ प्रतिरोध जारी
तालिबान के पंजशीर पर कब्जा करने और नेशनल रेसिस्टेंट फोर्स (एनआरएफ) द्वारा इन दावों को खारिज करने के बारे में अमीना ने कहा प्रतिरोध अब भी जारी है। पंजशीर को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कई फर्जी खबरें सामने आई हैं। लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि पंजशीर में प्रतिरोध अभी भी जारी है। इसकी भौगोलिक स्थितियों के कारण पंजशीर पर कब्जा करना बहुत कठिन है। मैं समझती हूं कि तालिबान को भी इस बात का अहसास है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved