• img-fluid

    पंजशीर में तालिबान का विरोध जारी, अहमद शाह मसूद की भतीजी को भारत से समर्थन की उम्मीद

  • September 19, 2021

    काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान(Taliban) के हाथों मारे गए पंजशीर(Panjshir) का शेर कहे जाने वाले सैन्य कमांडर अहमद शाह मसूद (Military Commander Ahmed Shah Masood) की भतीजी अमीना जिया शाह(Niece Amina Zia Shah) ने कहा है कि वह भारत-अफगान रिश्तों (India-Afghan relations) के लिए बहुत आभारी हैं। उन्होंने भारत(India) को अफगानिस्तान का सदाबहार मित्र बताते हुए उम्मीद जताई है कि वह उनके देश में तालिबान(Taliban) से संघर्ष करने वालों का समर्थन करेगा।



    शाह मसूद की भतीजी अमीना जिया अफगानिस्तान की एक प्रमुख महिला कार्यकर्ता और लेखिका भी हैं। उन्होंने एक भारतीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब तालिबान पहली बार सत्ता में आया था, मेरा परिवार काबुल में था। हम पहली उड़ान से नई दिल्ली आ गए थे। इसलिए मैंने अपने बचपन के दो साल नई दिल्ली में बिताए। इसीलिए मेरा भारत के साथ निजी रूप से विशेष लगाव है। जहां तक भारत की भूमिका का सवाल है, मैं उम्मीद करती हूं कि वह तालिबान के विरोध का समर्थन करेगा। मैं जानती हूं कि भारत सरकार, तालिबान पर भरोसा नहीं करती है। अमीना ने कहा, मुझे उम्मीद है कि भारत तालिबान शासन को मान्यता नहीं देगा और अफगान शरणार्थियों की मदद करेगा।

    पंजशीर में दहशतगर्द समूह के खिलाफ प्रतिरोध जारी
    तालिबान के पंजशीर पर कब्जा करने और नेशनल रेसिस्टेंट फोर्स (एनआरएफ) द्वारा इन दावों को खारिज करने के बारे में अमीना ने कहा प्रतिरोध अब भी जारी है। पंजशीर को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कई फर्जी खबरें सामने आई हैं। लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि पंजशीर में प्रतिरोध अभी भी जारी है। इसकी भौगोलिक स्थितियों के कारण पंजशीर पर कब्जा करना बहुत कठिन है। मैं समझती हूं कि तालिबान को भी इस बात का अहसास है।

    Share:

    अबू धाबी जाने वालों के लिए कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता खत्‍म

    Sun Sep 19 , 2021
    दुबई। अबू धाबी (Abu Dhabi) ने संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट(Covid-19 test) कराने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अबू धाबी (Abu Dhabi) ने शनिवार को यह घोषणा की। इसमें कहा गया कि संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) के छह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved