img-fluid

अफगानिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी कर रहा तालिबान, मुल्ला बरादर बन सकता है राष्‍ट्रपति

September 01, 2021

नई दिल्ली। अमेरिका (America) के अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ते ही अब तालिबान ने नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. तालिबान (Taliban) ने मंगलवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) को आजाद घोषित किया और अमेरिकी सेना(US Armuy) के वापस लौटने का जश्न मनाया. तालिबान(Taliban) का कहना है कि सरकार बनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, तालिबान का नेता मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) जल्द ही काबुल पहुंचने वाला है. माना जा रहा है कि मुल्ला बरादर ही अफगानिस्तान का अगला राष्ट्रपति बन सकता है.



बीते दिन तालिबान के नेता अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने बयान दिया कि अब तालिबान की नई सरकार सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर है. हाल ही में कंधार में तालिबान के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार गठन को लेकर लंबा मंथन किया. कतर के दोहा से आने के बाद तालिबान के बड़े नेता कंधार में ही रुके हुए हैं, जिनमें तालिबान का सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाा अखुंदजादा भी शामिल है.
हालांकि, तालिबान की नई सरकार का फॉर्मेट क्या होगा. कौन राष्ट्रपति बनेगा और किसे कौन-सी जिम्मेदारी मिलेगी, ये अभी तक तय नहीं हुआ है. तालिबान के नेताओं का कहना है कि सरकार बनने पर ही इन बातों को सामने रखा जाएगा.
गौरतलब है कि 31 अगस्त, 2021 को विदेशी सेनाओं के वापस लौटने की आखिरी तारीख थी, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों की सेनाओं ने 30 अगस्त तक ही काबुल छोड़ दिया. बीते दिन काबुल एयरपोर्ट पर भी तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा जमा लिया. तालिबान द्वारा अमेरिका के छोड़े गए हथियारों का भी जायजा लिया गया.

भारत ने भी तालिबान से शुरू की बातचीत
एक ओर तालिबान अपनी नई सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है, तो वहीं भारत ने भी आधिकारिक तौर पर तालिबान के साथ बातचीत शुरू कर दी है. ये बातचीत तब हुई, जब अमेरिकी सेना पूरी तरह से अफगानिस्तान छोड़ चुकी थीं.
कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, तालिबान की अपील पर ये मुलाकात हुई है, जिसमें अहम विषयों पर बातचीत हुई है. शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई ही वही तालिबानी नेता हैं, जो लगातार भारत के साथ बातचीत की वकालत कर रहे थे.

Share:

पिज्जा पार्टी के बाद पहली बार अंतरिक्ष में हुई आइसक्रीम पार्टी

Wed Sep 1 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिका की स्‍पेस एजेंसी (America’s Space Agency) नासा(NASA) की अंतरिक्ष यात्री Megan McArthur का 50वां जन्मदिन (50th birthday) बेहद खास रहा। जिंदगी के 50 साल पूरे होने का जश्न उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(International Space Station) पर आइसक्रीम पार्टी (ice cream party) कर मनाया, जो स्पेसएक्स के ड्रैगन कार्गो शिप ने पहुंचाई थी। यह स्पेसएक्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved