काबुल। तालिबान(Taliban) ने अफगान नागरिकों और कर्मचारियों (Afghan citizens and employees) को नया फरमान (New Order) जारी करते हुए सरकारी संपत्ति, वाहन, हथियार और गोला-बारूद वापस करने के निर्देश(Instructions to return government property, vehicles, arms and ammunition) दिए हैं। खबरों के मुताबिक, तालिबान(Taliban) के प्रवक्ता जबीहुउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने ट्विटर पर निर्देश जारी किए।
मुजाहिद ने लिखा, इस्लामी अमीरात की सुरक्षा की घोषणा, काबुल शहर के वे सभी लोग जिनके पास वाहन, हथियार, गोला-बारूद या अन्य सरकारी संपत्ति है। उन्हें 1 सप्ताह के भीतर अमीरात के अफसरों को सौंपने के लिए निर्देश दिया जा रहा है।
ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही सरकारी कर्मचारियों से कार्यालयों में लौटने और काम शुरू करने का आह्वान किया है। तालिबान ने पहले भी ऐसे आदेश जारी किए थे। उसमें नागरिकों की सुरक्षा के लिए रखे हथियार सौंपने का निर्देश दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved