• img-fluid

    तालिबान अब कर रहा नरसंहार, शिया हजारा समुदाय के 13 लोगों को मौत के घात उतारा

  • October 06, 2021

    काहिरा। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबानत(Taliban) अब देश में लोगों का नरसंहार कर रहा है। उसने शिया हजारा मुस्लिम समुदाय (Shia Hazara Muslim Community) के 13 लोगों की बेरहमी से हत्या (brutally murdered 13 people) कर दी है। इनमें 17 साल की एक लड़की भी शामिल है। केंद्रीय प्रांत के दायकुंडी में हुई इस घटना में अधिकांश मृतक लड़ाकों के सामने समर्पण करने वाले सैनिक थे। यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट (Amnesty International’s report) में दी है।



    एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) ने बताया कि ये हत्याएं 30 अगस्त को देश के दायकुंडी प्रांत के कहोर गांव में हुईं। मृतकों में 11 अफगानिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा बलों (Afghan National Security Forces) के सदस्य थे और दो नागरिक थे जिनमें एक 17 वर्षीय लड़की थी। इन्हें तालिबान(Taliban) लड़ाके नदी बेसिन पर ले गए और तुरंत बाद इन्हें मार डाला गया। तालिबान ने भागने की कोशिश कर रहे अफगान सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाया, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। एएनएसएफ के जिन सदस्यों की हत्या हुई है, वे सभी शिया हजारा समुदाय से थे। एमनेस्टी के महासचिव एग्नेस कैलामार्ड ने कहा, ये क्रूरतम हत्याएं इस बात का प्रमाण हैं कि तालिबान वही कुख्यात अपराध कर रहा है, जो वह अफगानिस्तान के अपने पिछले शासन के दौरान करता था।

    इस तरह दिया वारदात को अंजाम
    रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के कब्जे के बाद अनुमानित 34 पूर्व सैनिकों ने खिदिर जिले में सुरक्षा की मांग की। ये हथियारबंद सैनिक तालिबान के सामने आत्मसमर्पण को तैयार हो गए। 30 अगस्त को, करीब 300 लड़ाके दहानी कुल गांव पहुंचे। उन्होंने यहां परिवार के साथ रह रहे सुरक्षा बल के लोगों पर गोलियां चला दीं। एक सैनिक ने जवाबी फायरिंग भी की जिसमें एक तालिबान लड़ाका मारा गया ।

    पिछले शासन में भी दी यातनाएं
    तालिबान ने अपने पहले शासनकाल के दौरान (1996 और 2001) भी शिया हजारा समुदाय के लोगों को कई तरह की यातनाएं दे चुका है। एमनेस्टी ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 15 अगस्त को देश की राजधानी पर कब्जे से पहले तालिबान ने जुलाई महीने में गजनी प्रांत में रहने वाले नौ लोगों को मार दिया था।

    हमेशा से निशाना बन रहे हजारा
    हजारा समुदाय हमेशा से तालिबान और आईएसआईएस-के निशाने पर रहा है। एमनेस्टी के मुताबिक 1990 के दशक में अपने पांच साल के शासन के दौरान, तालिबान ने बल्ख व बामियान में सैकड़ों हजारा लोगों का नरसंहार किया था। शिया हजारा समुदाय यहां की आबादी का बड़ा हिस्सा है जिन्हें लगातार निशाना बनाया जाता रहा है।

    तालिबानी हमले में आईएस के तीन आतंकी ढेर
    तालिबान ने दावा किया है कि काबुल के उत्तरी इलाके में आईएस-के के खिलाफ उसके अभियान में तीन आतंकी मारे गए हैं। वहीं तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैय्यद खोस्ती ने बताया कि बाघ-ए-दौद क्षेत्र से ग्यारह आतंकियों को पकड़ा गया है। इनकी गिरफ्तारी रविवार को काबुल में हुए बम धमाके के बाद की है।

    यूरोपीय फाउंडेशन ने कहा- अफगानिस्तान व पाक के मदरसों में पैदा हो रहे आतंकी
    संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान व अफगानिस्तान के मदरसों को लेकर चिंता जताई गई है। दक्षिण एशियाई अध्ययन के लिए यूरोपीय फाउंडेशन (ईएफएसएएस) के एक शोध विश्लेषक ने दोनों देशों में धार्मिक स्कूलों पर चिंता जताई और कहा, ये स्थल आतंकियों को पैदा करने के स्थान बन रहे हैं।
    संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सत्र के 48वें सत्र में एनी हेकेंडार्फ ने कहा, यह अच्छी तरह से ज्ञात है कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद का खतरा काफी हद तक धार्मिक स्कूलों व मदरसों से बाहर आ रहा है। ये स्कूल अक्सर एक विकृत व इस्लाम की रूढ़िवादी व्याख्या को बढ़ावा देते हैं और अभी भी यह पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बढ़ रहे हैं।
    हेकेंडार्फ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तालिबान के शिक्षा के झूठे वादों पर खुश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तान में ऐसे मदरसों से ही पैदा हुए थे।

    Share:

    चीन ने ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में भेजे 56 जंगी विमान

    Wed Oct 6 , 2021
    दरअसल, चीन अब भी ताइवान को उसके देश का हिस्सा मानता है जबकि ताइवान से पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका व जापान समेत कई देशों ने संप्रभु राष्ट्र मानकर राजनयिक संबंध बढ़ाए हैं। मौजूदा तनाव से दक्षिण चीन सागर में युद्ध जैसा खतरा मंडरा रहा है। 56 जंगी विमानों को ताइवानी हवाई क्षेत्र में भेजने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved