• img-fluid

    Taliban नेता ने कहा- ‘कानून का डर कायम करने के लिए हाथ काटने की सजा जरूरी’

    September 24, 2021

    काबुल: तालिबान (Taliban) ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उससे किसी भी प्रकार के रहम की उम्मीद न की जाए. अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान का कहना है कि कट्टर इस्लामी कानूनों को लागू किया जाएगा और उन्हीं के अनुरूप सजा दी जाएगी. इसमें हाथ काटने से लेकर फांसी पर चढ़ाए जाने जैसी क्रूर सजाएं शामिल हैं. जबकि नई सरकार की घोषणा पर तालिबान ने कहा था कि उसकी ये सरकार पिछली सरकार से बिल्कुल अलग होगी और वो बदले की भावना से काम नहीं करेगा.

    पर्दे के पीछे मिलेगा Punishment
    तालिबान (Taliban) के संस्थापकों में से एक और इस्लामी कानून के जानकार मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी (Mullah Nooruddin Turabi) ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट करते हुए कहा है कि जल्द ही पुरानी सरकार में दी जाने वाली सजाओं को लागू किया जाएगा. इसमें लोगों के हाथों को काटने से लेकर फांसी देने तक की सजा शामिल है. ऐसी सजाएं कानून का डर कायम करने के लिए जरूरी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार ऐसी सजाएं सार्वजनिक रूप से नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे दी जाएंगी.


    World को दे डाली चेतावनी
    न्यूज एजेंसी AP को दिए इंटरव्यू में मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी ने फांसी की सजा पर तालिबान की नाराजगी वाले दावों को खारिज कर दिया. मुल्ला ने अफगानिस्तान की नई सरकार के खिलाफ किसी भी प्रकार की साजिश रचने को लेकर दुनिया को चेतावनी भी दे डाली. बता दें कि तालिबान की पिछली सरकार में फांसी की सजा आमतौर पर किसी स्टेडियम में दी जाती थी, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों पहुंचते थे.

    ‘कोई हमें न बताए, क्या करना है’
    तुराबी ने कहा कि स्टेडियम में फांसी दिए जाने पर सभी ने हमारी आलोचना की, लेकिन हमने उनके कानूनों और उनकी सजा के बारे में कभी कुछ नहीं कहा. कोई हमें नहीं बता सकता कि हमारे कानून क्या होने चाहिए. हम इस्लाम का पालन करेंगे और कुरान पर अपने कानून बनाएंगे. तुराबी के बयानों से साफ है कि तालिबान जल्द ही अपने पुराने शासन की सजाओं को लागू कर सकता है. गौरतलब है कि 60 साल के तुराबी तालिबान की पिछली सरकार में कानून मंत्री थे.

    Share:

    ननि अधिकारी से मारपीट पर भड़का आक्रोश, कामबंद हड़ताल

    Fri Sep 24 , 2021
    आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग जबलपुर। नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम दूर मढ़ाताल गुरुद्धारे के समीप एक जर्जर मकान को हटाने गये ननि सहायक आयुक्त व कर्मियों के साथ मारपीट किये जाने का मामला गर्मा गया है। ननि के अधिकारी कर्मचारियों ने उक्त घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved