img-fluid

तालिबान सेना में कर रहा आत्मघाती हमलावरों की भर्ती, कहा- सुसाइड बॉम्बर हमारी स्पेशल फोर्स का हिस्सा

January 05, 2022

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) फौज में सुसाइड बॉम्बर यानि आत्मघाती दस्ता तैयार कर रहा है. इसके लिए आत्मघाती हमलावरों की भर्ती (recruit suicide bombers) की जा रही है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद(Taliban spokesman Zabiullah Mujahid) ने मंगलवार को कहा कि सुसाइड बॉम्बर( suicide bombers) से लैस यह स्पेशल बटालियन (special battalion) भविष्य में अफगानिस्तान आर्मी (Afghan army) का हिस्सा होगी. खामा न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान के डेप्यूटी इंफॉर्मेशन एंड कल्चर मिनिस्टर जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि आत्मघाती दस्तों से तैयार यह स्पेशल फोर्स डिफेंस मिनिस्ट्री के अधीन रहेगी.



जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि, अफगानिस्तान की सेना में आवश्यकता के आधार पर महिलाओं की भर्ती भी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अफगान आर्मी के पूर्व के विशेषज्ञ भी भविष्य की सेना का हिस्सा होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान इन सुसाइड बॉम्बर को तजाकिस्तान के साथ लगी उत्तरी सीमा पर तैनात करेगा. लेकिन खामा न्यूज ने ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की है.
इससे पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि वे 1 लाख सैनिकों की फौज तैयार करेगा. डिफेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, नई सेना से जुड़ी तैयारियां जारी हैं और अफगानिस्तान अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर इस फौज को तैयार करेगा. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतउल्लाह ख्वाराजमी ने कहा कि जब नए जवानों का नामांकन हो जाएगा तो उन्हें टुकड़ियों में शामिल करके उन्हें ड्यूटी पर भेजा जाएगा.
बता दें कि पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के वापस जाने के बाद तालिबान सत्ता पर काबिज हो गया है. इसके बाद से कई अफगानी नागरिकों ने मुल्क छोड़ दिया है. वहीं सत्ता में आने के बाद तालिबान ने महिलाओ और लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. कई मानवाधिकार संगठनों अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति और मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है.
अफगानिस्तान के हालात और उससे जुड़े संकट पर मुस्लिम राष्ट्रों के संगठनों की हाल ही में इस्लामाबाद में बैठक हुई थी. जिसमें महंगाई और भूखमरी से संबंधित मुद्दों पर अफगानिस्तान को आवश्यक मदद देने का भरोसा दिया गया है.

Share:

इस फर्टिलिटी सेंटर में बड़ी धोखाधड़ी, डॉक्टर ने 14 बार इस्तेमाल किया अपना ही स्पर्म

Wed Jan 5 , 2022
वॉशिंगटन। आज के समय में वैसे लोग जो मां-बाप नहीं बन पाते, उनके लिए फर्टिलिटी सेंटर fertility center (IVF) किसी वरदान से कम नहीं हैं. वे बड़ी आशाओं और उम्मीदों के साथ वहां जाती हैं कि उनकी गोद अब खाली नहीं रहेगी और जल्द ही घर में बच्चों की किलकारियां गूंज उठेंगी. दूसरे शब्दों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved