img-fluid

पंजशीर पर नहीं है तालिबानी कब्‍जा, खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे: अहमद मसूद

September 07, 2021

काबुल। तालिबान (Taliban) पंजशीर घाटी (Panjshir) पर कब्जे का दावा कर रहा है तो रेजिस्टेंस फोर्स के नेता अहमद मसूद (Ahmad Massoud) ने इसके खारिज कर दिया है. अहमद मसूद ने अपने फेसबुक पेज पर एक ऑडियो मैलेज शेयर करते हुए कहा, नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स National Resistance Force (NRF) अभी भी पंजशीर में मौजूद है और तालिबानी लड़ाकों से लड़ना जारी रहेगा.
पंजशीर में शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अहमद मसूद (Ahmad Massoud) ने कहा, पाकिस्तान (Pakistan) ने पंजशीर (Panjshir) में सीधे अफगानों पर हमला किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुपचाप देखता रहा. मसूद का कहना है कि वह खून की आखिरी बूंद तक हार नहीं मानेंगे. तालिबान पर पाक की मदद से बर्बर हमले के आरोप हैं. मसूद ने कहा, रेजिस्टेंस फोर्स अभी भी पंजशीर में मौजूद है और तालिबान बलों से लडाई जरी है.



मसूद ने कहा, तालिबान ने साबित कर दिया कि वे बिल्कुल भी नहीं बदले हैं. तालिबानी, अफगान के नहीं हैं, वे बाहरी हैं और बाहरी लोगों के लिए काम करते हैं. अफगानिस्तान को बाकी दुनिया से अलग-थलग रखना चाहते हैं. मसूद ने सभी अफगानों से किसी भी रूप में हर संभव तरीके से प्रतिरोध में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने वीडियो जारी कर तालिबान के खिलाफ विरोध को तेज करने का आह्वान करते हुए कहा, घाटी में NRF मजबूती से खड़ा है और इस समय घुसपैठियों से लड़ रहा है. आजादी मिलने तक एनआरएफ लड़ाई जारी रखेगा.

Share:

अब GST रिटर्न के लिए CA ऑडिट की जरूरत नहीं, कर सकेंगे सेल्फ-सर्टिफाई; जानिए कैसे?

Tue Sep 7 , 2021
नई दिल्ली। टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए राहत भरी खबर है. अब आपको CA के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार के आदेश के अनुसार, अब 5 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Goods and Services Tax) टैक्सपेयर्स (Taxpayers) अपने वार्षिक रिटर्न को खुद प्रमाणित (Self Certify) कर सकेंगे. यानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved