img-fluid

पाकिस्‍तान के मदरसे में तालिबान ने फहराया अपना झंडा

August 22, 2021


इस्लामाबाद। तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्जा करने का जश्न पाकिस्तान (Pakistan) में खुलकर मनाया जा रहा है. इस वक्त सोशल मीडियापर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में कट्टरपंथियों की भीड़ तालिबान के झंडे (flags of taliban) लहराती नजर आ रही है. आलम ये है कि कुछ लोगों ने इस्लामाबाद के जामिया हफ्सा मदरसे में भी तालिबान का झंडा फहराया दिया.
इस्लामाबाद की विवादित लाल मस्जिद के पास स्थित जामिया हफ्सा पहले महिलाओं का मदरसे था जिसे कट्टरपंथियों ने बंद कर दिया. लेकिन जैसे ही जामिया हफ्सा में तालिबान का झंडा लहराए जाने की बात सोशल मीडिया पर आई तो इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि वहां से इसे हटा दिया गया है. इस मसले पर लाल मस्जिद के प्रवक्ता हाफिज एहतेशम ने पाकिस्तान मीडिया से कहा कि जामिया हफ्सा में इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान का झंडा फहराया गया है. अब मौलाना अब्दुल अजीज ने लाल मस्जिद में शरिया और फतेह मुबारक सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है.



डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुत्‍ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्‍यूएम) पार्टी के संस्‍थापक अल्‍ताफ हुसैन ने भी आरोप लगाया कि पाक सरकार की ओर से जामिया हफ्सा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जहां तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा जमाए जाने के बाद तालिबान का झंडा फहराया गया था. यह स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान सेना और आईएसआई तालिबान की तरह हैं. पाक सेना पाकिस्तान को तालिबान के शरिया देश की तरह बनाना चाहती है.

Share:

भड़काऊ नारेबाजी मामला: पुलिस ने हिंदू आर्मी चीफ सुशील तिवारी को किया गिरफ्तार

Sun Aug 22 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली में जंतर मंतर (Jantar Mantar in Delhi) पर भड़काऊ नारेबाजी (provocative sloganeering) के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हिंदू आर्मी चीफ सुशील तिवारी (Hindu Army Chief Sushil Tiwari) को गिरफ्तार किया है. सुशील लखनऊ का रहने वाला है. पूछताछ में सुशील ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved