इस्लामाबाद। तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्जा करने का जश्न पाकिस्तान (Pakistan) में खुलकर मनाया जा रहा है. इस वक्त सोशल मीडियापर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में कट्टरपंथियों की भीड़ तालिबान के झंडे (flags of taliban) लहराती नजर आ रही है. आलम ये है कि कुछ लोगों ने इस्लामाबाद के जामिया हफ्सा मदरसे में भी तालिबान का झंडा फहराया दिया.
इस्लामाबाद की विवादित लाल मस्जिद के पास स्थित जामिया हफ्सा पहले महिलाओं का मदरसे था जिसे कट्टरपंथियों ने बंद कर दिया. लेकिन जैसे ही जामिया हफ्सा में तालिबान का झंडा लहराए जाने की बात सोशल मीडिया पर आई तो इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि वहां से इसे हटा दिया गया है. इस मसले पर लाल मस्जिद के प्रवक्ता हाफिज एहतेशम ने पाकिस्तान मीडिया से कहा कि जामिया हफ्सा में इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान का झंडा फहराया गया है. अब मौलाना अब्दुल अजीज ने लाल मस्जिद में शरिया और फतेह मुबारक सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved