काबुल। तालिबान ने गुरुवार को अमेरिकी सरकार की आधिकारिक प्रसारण सेवा ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ (VOA) तथा रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी के एफएम रेडियो के प्रसारण पर रोक लगा दी है। तालिबान ने प्रसारण रोकने के पीछे की वजह पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन न करना बताया है। बता दें कि वॉयस ऑफ अमेरिका (Voice of America) और आरएफई अमेरिकी सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं। हालांकि, वे संपादकीय स्वतंत्रता का दावा करते हैं।
अफगानिस्तान में सूचना और संस्कृति मंत्रालय के लिए प्रसारण की देखरेख करने वाले अब्दुल हक हम्माद ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि अमेरिकी कब्जे के बाद प्रसारण शुरू करने वाले रेडियो लिबर्टी (आरएल) को पत्रकारिता के नियमों का पालन न करने के कारण 13 प्रांतों में बंद कर दिया गया है।
वॉइस ऑफ अमेरिका पर प्रतिबंध एक दिसंबर से प्रभावी
इस बीच, VOA के अधिकारियो ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि अफगान सूचना और संस्कृति मंत्रालय के एक नए निर्देश ने VOA के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो एक दिसंबर से प्रभावी है। वॉइस ऑफ अमेरिका टेलीविजन कार्यक्रम, जिसे आशना टीवी के नाम से जाना जाता है, जो पहले टोलो टीवी, टोलोन्यूज और लैमर टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया था, इस साल 27 मार्च को अफगानिस्तान में अधिकारियों द्वारा निलंबित कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved