img-fluid

तालिबान की तानाशाही : महिलाएं नहीं कर पा रहीं नर्सिंग की पढ़ाई, तालिबान का आदेश लागू

December 05, 2024

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स में महिलाओं के दाखिले पर प्रतिबंध लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फैसला तालिबान (Taliban) के सर्वोच्च नेता के आदेश के बाद लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंध से देश की संघर्षरत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के सामने पहले से ही मौजूद चुनौतियों में और इजाफा होगा। अधिकारी ने आगे कहा, “हमारे पास पहले से ही पेशेवर चिकित्सा और पैरा-मेडिकल स्टाफ की कमी है, इस फैसले के बाद अब ये कमी और ज्यादा हो जाएगी.

रोते हुए नजर आए छात्र
इस बारे में हालांकि कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के दो अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से बीबीसी अफगान से इस प्रतिबंध की पुष्टि की है। बीबीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कुछ संस्थानों के प्रशिक्षु इस खबर को सुनकर रोते हुए दिखाई नजर आ रहे हैं.

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने निर्देश देने के लिए काबुल में शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी।

आदेश को लागू करने को कहा गया
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ” इस फैसले की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संस्थानों के निदेशकों को एक बैठक में सूचित किया गया कि महिलाएं और लड़कियां अब उनके संस्थानों में नहीं पढ़ सकतीं।” उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले के बारे में और ज्यादा नहीं बताया गया है. केवल सर्वोच्च नेता के आदेश के बारे में बताया गया और उसे लागू करने के लिए कहा गया।”



महिलाओं पर बढ़ा जुर्म
2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से अफगान महिलाओं पर सितम बढ़ता जा रहा है. तालिबान ने महिलाओं को सार्वजनिक रूप से चेहरे को ढकने वाले नकाब सहित पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने का आदेश दिया था.अक्टूबर में, तालिबान ने एक और फरमान जारी किया था, जिसमें महिलाओं को दूसरों की मौजूदगी में ऊंची आवाज़ में नमाज़ पढ़ने से प्रतिबंधित किया गया था. इसके अलावा लड़कियों को माध्यमिक विद्यालय में जाने से रोक दिया गया है.

Share:

कांग्रेस-सपा में मुस्लिम वोटों को लेकर प्रतिस्पर्धा जारी, राहुल नहीं जा पाए संभल, बीजेपी ने कसा तंज

Thu Dec 5 , 2024
नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अधिकारियों को पूर्व सूचना दिए बिना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जाने की कोशिश करने के लिए बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना की और दावा किया कि कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved