img-fluid

चीन से लगती अफगान सीमा पर तालिबान ने तैनात किए आत्मघाती हमलावर

October 03, 2021

काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) पर 15 अगस्त को कब्जा करने वाले तालिबान(Taliban) ने उत्तर-पूर्वी प्रांत बडाखसान में आत्मघाती हमलावरों (suicide bombers) ‘लश्कर-ए-मंसूरी’ (Lashkar-e-Mansoori) की एक विशेष बटालियन बनाई है. खास बात यह है कि जिस प्रांत में तालिबान (Taliban) ने यह बटालियन तैयार की है, उसकी सीमा ताजिकिस्तान (Tajikistan) और चीन (China) से लगती है. खामा प्रेस ने बताया कि विशेष बटालियन को बनाने के बारे में मीडिया से बात करते हुए, प्रांत के डिप्टी गवर्नर मुल्ला निसार अहमद अहमदी ने कहा कि बटालियन को अफगानिस्तान(Afghanistan) की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा.
अहमदी ने कहा, “बटालियन का नाम लश्कर-ए-मंसूरी ‘मंसूर सेना’ (Mansoor Army) है और इसे देश की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा. इस सेना का काम पिछली अफगान सरकार के सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले करना होगा.”



खामा प्रेस के मुताबिक अहमदी ने कहा, इस बटालियन के बिना अमेरिका की हार कभी संभव नहीं होती. ये बहादुर लोग विस्फोटक जैकेट पहनेंगे और अफगानिस्तान में अमेरिकी ठिकानों को विस्फोट कर देंगे. ये सचमुच निडर लोग हैं जो खुद को अल्लाह की मंजूरी के लिए समर्पित करते हैं.”
बद्री 313 प्रकाशन ने कहा कि तालिबान की एक और बटालियन ‘बद्री 313’ को हथियारों से लैस सबसे सुसज्जित बटालियन में से एक माना जाता है और इसमें कुछ बेहतरीन प्रशिक्षित लड़ाके भी हैं. यह एक अत्यधिक आधुनिक सैन्य समूह है जो इस वक्त काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है.
गौरतलब है कि देश से अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच अफगानिस्तान सरकार की सेना के खिलाफ आक्रामक और तेजी से आगे बढ़ने के बाद तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद तालिबान ने 6 सितंबर को पंजशीर के अंतिम होल्डआउट प्रांत में विपक्षी ताकतों पर जीत का दावा किया. काबुल पर कब्जा करने के तीन सप्ताह बाद इस विद्रोही समूह ने पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया था.

Share:

रिया चक्रवर्ती ने Bigg Boss में हिस्सा लेने को लेकर तोड़ी चुप्पी, लिखा- ‘मुझे लगता है कि मेरे बारे में…’

Sun Oct 3 , 2021
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) चर्चा में आ गई थीं। ड्रग्स केस(drugs case) में उनका नाम आने पर उन्हें गिरफ्तार (Arrested) किया गया था। अब धीरे-धीरे रिया फिर से सामान्य जिंदगी की ओर लौट रही हैं। बीते कुछ दिनों से ‘बिग बॉस 15’(Bigg […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved