
कतर। तालिबान के प्रतिनिधिमंडल(Taliban delegation) ने बीते कुछ दिनों में दोहा (Doha) में ब्रिटेन(Britain), पाकिस्तान(Pakistan) और जर्मनी (Germany) के राजनयिकों से मुलाकात (meets with diplomats) की। तालिबान का राजनीतिक कार्यालय दोहा में है और इसके प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर कनाडा, भारत और जर्मनी के राजदूतों से भी बात की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved