img-fluid

तालिबान ने की अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा, कहा- दूसरे देशों में आक्रमण करना गैरकानूनी

August 30, 2021

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने राजधानी काबुल में रविवार को हुए अमेरिकी हवाई हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि  दूसरे देशों में मनमाने ढंग से हमले करना गैरकानूनी हैं। प्रवक्ता जबीहुल्ला ने बताया कि इस हमले में 7 आम लोग भी मारे गए हैं।

मुजाहिद ने चीनी टीवी सीजीटीएन को एक लिखित जवाब में कहा कि अगर अफगानिस्तान में कोई संभावित खतरा था तो हमें इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी न कि किसी अन्य मुल्क में मनमाने ढंग से हमले किए जाएं। वहीं पेंटागन के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि आत्मघाती कार हमलावर काबुल में हवाई अड्डे पर उस जगह  हमला करने की तैयारी कर रहा था जहां अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से वापसी के अंतिम चरण में थे।

अधिकारियों ने कहा कि संभावित खतरे को देखते हुए हमने इस तरह के कदम उठाए। वहीं अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि वह ड्रोन हमले में मारे गए आम नागरिकों की संख्या का पता लगा रही है। मुजाहिद ने इससे पहले शनिवार को किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले की भी निंदा की थी, जिसमें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो आतंकवादी मारे गए थे। यह हमला पूर्वी प्रांत नानगरहर में हुआ था। इस हमले में एक बच्चे के साथ दो महिलाएं भी घायल हुई थीं।

Share:

बसपा नेता अजीत बालियान भाजपा में शामिल, 2019 के चुनाव में थे सपा, बसपा व रालोद के संयुक्त प्रत्याशी

Mon Aug 30 , 2021
लखनऊ। यूपी में 2022 के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के पार्टी बदलने का दौर जारी है। सोमवार को बसपा नेता अजीत बालियान भाजपा में शामिल हो गए। लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। अजीत बालियान 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved